जीत के जश्न में बर्थ डे सेलिब्रेशन का तड़का लग जाए तो फिर क्या बात है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला नागपुर में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में। जहां टीम इंडिया ने 30 रनों से शानदार जीत दर्जकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया। इस मौके पर खुशी तब दोगुनी हो गई जब जीत के बाद टीम इंडिया ने साथी खिलाड़ी संजू सैमसन का बर्थ डे मनाया। इस सेलिब्रेशन के वक्त चहल के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आज यानी कि 11 नवंबर को संजू सैमसन अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया ने जीत का जश्न रात के 12 बजे युवा खिलाड़ी के बर्थे डे सेलिब्रेशन के साथ किया। इस मौके पर ड्रेसिंग रूम में ही उनका केक काटा गया। इस वक्त सभी खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे थे लेकिन बीच में ही संजू सैमसन ने चहल पर केक से अटैक कर दिया।
दरअसल, चहल के मुंह पर केक मारने का प्लान टीम के बाकी खिलाड़ियों ने ही बनाया था। संजू सैमसन ने उनके मुंह पर जैसे ही केक मारा तो चहल भी कहां पीछे रहने वाले हैं। उन्होंने फिर बाकी खिलाड़ियों से संजू को पकड़ने के लिए कहा और हाथ में केक लेकर वो उनकी तरफ दौड़ पड़े। ये वीडियो संजू ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। वहीं, इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर खुद को ही बर्थ डे विश किया है।
Happy birthday to me
— Sanju Samson (@IamSanjuSamson) November 11, 2019
इस टी20 सीरीज में संजू को शामिल जरूर किया गया था लेकिन वो तीनों ही मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके। नागपुर में खेले गए तीसरे मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए थे तो वहीं बांग्लादेश की टीम दीपक चाहर की गेंदबाजी के आगे 144 के स्कोर पर ही ढेर हो गई। भारत ने 30 रनों से इस मैच को जीतने के साथ ही 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया।