अमेरिकी फुटबॉल के दिग्गज कोच बिल बेलिचिक न केवल अपने नए सफर यानी नॉर्थ कैरोलिना (UNC) में कोचिंग डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं, बल्कि निजी जिंदगी की वजह से भी लगातार चर्चा में हैं। उनकी 24 वर्षीय गर्लफ्रेंड और पूर्व चीयरलीडर जॉर्डन हडसन और उनकी लंबे समय तक पार्टनर रहीं लिंडा हॉलिडे के बीच का तनाव मीडिया की नजरों से बच नहीं पाया है।

अमेरिकी प्रांत टेनेसी की राजधानी नैशविले में 16 अप्रैल 1952 को जन्में बिल बेलिचिक (73 साल) और 62 वर्षीय लिंडा हॉलिडे 16 साल तक साथ रहे। सितंबर 2022 के आसपास उनका ब्रेकअप हो गया। साल 2021 में एक फ्लाइट में बिल बेलिचिक की जॉर्डन हडसन से मुलाकात हुई और उम्र में 49 साल के अंतर के बावजूद डेट करना शुरू किया।

सालाना 88 करोड़ है बिल बेलिचिक की सैलरी

बिल बेलिचिक 1971 से 1974 के बीच वेस्लीयन के लिए खेले। साल 1975 से वह अब तक 12 टीमों को अपनी कोचिंग सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में नॉर्थ कैरोलिना के हेड कोच हैं। बतौर मुख्य कोच उनके नाम सबसे ज्यादा 7 डिवीजनल चैंपियनशिप हैं। बिल बेलिचिक का सालाना वेतन 10 मिलियन डॉलर (करीब 88 करोड़ रुपये) है।

गर्लफ्रेंड और पूर्व पार्टनर का आमना–सामना

जॉर्डन हडसन और लिंडा हॉलिडे के बीच तनाव की ताजा घटना नेंटकेट कॉटेज अस्पताल के एक फंडरेजर कार्यक्रम में हुई। वहां जॉर्डन और लिंडा आमने-सामने पड़ गईं। रिपोर्टों के मुताबिक, यह मुलाकात बेहद असहज रही और माहौल तनावपूर्ण हो गया। यह मुलाकात पिछले साल की क्रिसमस पार्टी की याद दिला गई, जब लिंडा के कहने पर जॉर्डन को पार्टी से बाहर कर दिया गया था।

सूत्र के हवाले से डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, ‘बेलिचिक और जॉर्डन अब इस विवाद से निकलकर भविष्य की ओर देखना चाहते हैं।’ सूत्र ने बताया, ‘बिल और जॉर्डन चाहते हैं कि लिंडा अब इसे भुला दें। लिंडा को भुलाकर बिल आगे बढ़ चुके हैं। वह UNC सीजन की तैयारियों में व्यस्त हैं और जॉर्डन से बेहद प्यार करते हैं।’ सूत्र ने यह भी बताया कि अगर जॉर्डन और लिंडा कभी एक ही जगह पर दिख जाएं तो यह महज संयोग होगा, न कि कोई टकराव पैदा करने की कोशिश।’

क्या चाहती हैं जॉर्डन हडसन?

बिल बेलिचिक को डेट करने के कारण जॉर्डन हडसन की काफी आलोचना हो रही है। उम्र में 49 साल के अंतर तथा लिंडा और बेलिचिक की 16 साल की लंबी पार्टनरशिप के कारण जॉर्डन हडसन को सोशल मीडिया और पब्लिक डिबेट में अक्सर नकारात्मक तौर पर देखा जाता है। इसके बावजूद जॉर्डन खुद को विवादों से दूर रखना चाहती हैं। सूत्र के मुताबिक, ‘जॉर्डन जानती हैं कि पब्लिक डिस्कोर्स में लोग उन्हें पसंद नहीं करते, लेकिन वह खुद कोई नया विवाद नहीं चाहतीं। वह कोई सीन क्रिएट करना नहीं चाहतीं हैं और न ही लिंडा से उलझना चाहती हैं।’

बिल बेलिचिक पर कितना असर?

बेलिचिक इस समय अपने नए कोचिंग अध्याय पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। UNC फुटबॉल टीम के साथ उनका सफर पहले से ही मीडिया की नजरों में है। खासकर Hulu पर आने वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज के कारण। उनके लिए यह जरूरी है कि निजी विवाद टीम और उनके पेशेवर जीवन से ध्यान न भटकाए।

16 साल चला बिल-लिंडा का रिलेशन

लिंडा हॉलिडे लगभग 16 साल तक बेलिचिक की पार्टनर रहीं। दोनों के रिश्तों ने सार्वजनिक मंचों और आयोजनों पर हमेशा जगह बनाई। इसी वजह से उनके लिए इस नए अध्याय को स्वीकार करना आसान नहीं रहा। क्रिसमस पार्टी और हालिया फंडरेजर की घटनाएं दिखाती हैं कि तनाव पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है।