आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम ने चौथी बार यह खिताब अपने नाम किया। इस जीत में टीम के सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा ने अहम भूमिका निभाते हुए नाबाद 101 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ पूरे देश से भारतीय खिलाड़ी को बधाई संदेश दिए जा रहे हैं। टूर्नामेंट के दौरान कप्तान पृथ्वी शॉ, शुभमान गिल, मनजोत कालरा, ईशान परौल, शिवा सिंह और कमलेश नागरकोटी अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे। इनके अलावा एक खिलाड़ी और ऐसा है जिसने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने दमदार प्रदर्शन से एक अलग पहचान बनाई। बिहार के समस्तीपुर से ताल्लुक रखने वाले अनुकूल राय के लिए यह टूर्नामेंट बेहद खास रहा है। स्पिनर अनुकूल राय ने अपनी फिरकी के दम पर इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 14 विकेट हासिल किया। अनुकूल ने इस टूर्नामेंट में 33 ओवर में कुल 127 रन दिए। अनुकूल का सबसे अच्छा प्रदर्शन पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ रहा, जिसमें उन्होंने 14 रन देकर पांच विकेट झटके। मैच के बाद अनुकूल की तारीफ भारतीय अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने भी की।
जीत के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनुकूल राय और भारतीय टीम को बधाई दी। नीतीश कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ”टीम इंडिया को अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2018 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जीत हासिल करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं”। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर एक संदेश पत्र भी जारी किया। संदेश पत्र के जरिए बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘भारत के युवाओं ने पूरी दुनिया में हमारा नाम रोशन किया है। पूरी श्रृंखला में बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अनुकूल राय का भी प्रदर्शन शानदार रहा”।
टीम इंडिया को अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2018 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जीत हासिल करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।#U19WorldCupFinalhttps://t.co/sK7bvWikbK
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 3, 2018
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अनुकूल राय के पिता से फोन पर बात कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं। इसके अलावा बिहार के कला और संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने भी टीम इंडिया की शानदार जीत के लिए सभी खिलाड़ियों की तारीफ की। बता दें कि शनिवार को खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिए गए 217 रनों के लक्ष्य को भारत ने मनजोत कालरा के नाबाद 101 रनों की बदौलत 38.5 ओवरों में आठ विकेट रहते ही हासिल कर लिया था।