भारत-न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन के मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने भारत को 4 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। इस सीरीज में विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं थे जिसके चलते टीम की कमान रोहित शर्मा के हांथों में थी लेकिन स्टेडियम में फिर भी विराट फैंस की कोई कमी नहीं थी। स्टेडियम में मौजूद कई समर्थकों के हांथों में कोहली के नाम का बैनर था जो ये साबित करता है कि यह स्टार खिलाड़ी खेल जगत में कितना लोकप्रिय है, लेकिन इस मैदान पर एक बैनर ऐसा भी देखने को मिला जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल इस बैनर में फैन ने विराट की तुलना में उनकी पत्नी अनुष्का का जबरा फैन होने की बात कही है।

कप्तान कोहली खेल जगत में अपनी एक विराट छवि रखते हैं तो उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी अपने अभिनय के दम पर करोड़ों दिलों पर राज करती हैं। इसकी एक झलक इस बेहद रोमांचक तीसरे टी-20 मुकाबले में भी देखने को मिला। स्टेडियम में एक प्रशंसक के हांथों में एक पोस्टर था कि मैं कोहली का फैन जरूर हूं लेकिन उनकी पत्नी यानी मिस कोहली का बड़ा फैन हूं। गौरतलब है कि विराट-अनुष्का इन दिनों छुट्टियों पर हैं। 5 मैचौं की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले के बाद कप्तान कोहली को आराम दिया गया था जिसके बाद वो अनु्ष्का के साथ अपनी छुट्टियां बिता रहे हैं।

https://twitter.com/hbadgercricket/status/1094513975255912449

वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने टिम सेफर्ट और कॉलिन मुनरो की धुआंधार पारी के चलते 4 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवरों में 212 रन बनाए। इसके जवाब में भारत की टीम 6 विकेट खोकर 212 रन ही बना सकी और 4 रन से इस मुकाबले को गंवा बैठी जिसके चलते सीरीज भी भारत के हांथों से फिसल गई। टीम इंडिया अब 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा जहां उसे दो मैचों की टी-20 सीरीज और 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है।