बिग बैश लीग (Big Bash League) 2021-22 के छठे मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 49 रन से हरा दिया। रनों के लिहाज से इस सीजन यह टूर्नामेंट की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इस मामले में पहले नंबर पर सिडनी सिक्सर्स की टीम है। उसने 5 दिसंबर 2021 को मेलबर्न स्टार्स को 152 रन से हराया था।
एडिलेड स्ट्राइकर्स इस जीत से पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। उसके अब 2 मैच में 5 अंक हो गए हैं। पहले नंबर पर सिडनी सिक्सर्स है। एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, वह बहुत बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई।
एडिलेड स्ट्राकर्स की पूरी टीम 19 ओवर में 149 रन पर पवेलियन लौट गई। हालांकि, राशिद खान (Rashid Khan) और वेस एगर (Wes Agar) की कातिलना गेंदबाजी के दम पर उसने मेलबर्न रेनेगेड्स की पारी 18.4 ओवर में 100 रन पर समेट दी।
राशिद खान ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। वेस एगर ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। डेनियल वॉराल (Daniel Worrall) ने 22 गेंद में 18 रन देकर 2 विकेट झटके।
एक समय मेलबर्न रेनेगेड्स का स्कोर 10.4 ओवर में 3 विकेट पर 72 रन था। हालांकि, इसके बाद टीम के खाते अगले 8 ओवर में सिर्फ 28 रन जुड़े और उसने 7 विकेट गंवा दिए।
मेलबर्न रेनेगेड्स के ओपनर सैम हार्पर ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। इससे पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से जोनाथन वेल्स (Jonathan Wells) हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 30 गेंद में 37 रन बनाए।
ओपनर मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) ने 17 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 32 रन बनाए। उनके अलावा जैक वेदर्ल्ड (Jake Weatherald) ने 11, विकेटकीपर हैरी नीलसन ने 14, डेनियल ड्रियू ने 12, राशिद खान ने 13, जॉर्ज गार्टन 19 रन बनाए।
मेलबर्न रेनेगेड्स के कप्तान केन रिचर्डसन ने 4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट झटके। इंग्लैंड के रीसे टॉपले (Reece Topley) ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए। अफगानिस्तान के जहीर खान (Zahir Khan) ने 33 रन देकर 2 विकेट लिए।