अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (Big Bash League 2019-20) में गेंद और बल्ले दोनों से जलवा बिखेर रहे हैं। वे बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स का हिस्सा हैं। उन्होंने अब तक तीन मैच खेले हैं और 4 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं 3 मैचों में 71 रन भी बना चुके हैं। बल्लेबाजी में वे यह कमाल खुद के ईजाद किए हुए ‘Camel’ बैट से कर रहे हैं। इस बैट का पिछला हिस्सा दो जगह उभरा है, जो ऊंट के पीठ की तरह दिखता है। cricket.com.au बल्ले के साथ राशिद की तस्वीर भी शेयर कर चुका है। उसने तस्वीर का कैप्शन लिखा था, आप सब इसे इसे Camel Bat कह सकते हैं।
31 दिसंबर को एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान पर एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच भिड़ंत हुई। इस मैच में राशिद ने पहले सिडनी थंडर के कप्तान कॉलिन फर्ग्युसन को पवेलियन की राह दिखाई। बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने महज 18 गेंद पर 40 रन ठोक डाले। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 3 छक्के लगाए। इस तरह उन्होंने महज 7 गेंद पर ही 34 बनाकर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था। हालांकि, उनकी लाख कोशिशों के बावजूद एडिलेड स्ट्राइकर्स को 3 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। उसकी टूर्नामेंट में यह पहली हार थी।
VIDEO: मैच से पहले राशिद खान फैंस को दे रहे थे ऑटोग्रॉफ, डेविड वॉर्नर आए और बैट से मारने लगे
राशिद जब मैदान पर उतरे तब एडिलेड स्ट्राइकर्स को जीत के लिए 28 गेंद पर 53 रन बनाने थे। दूसरे छोर पर कैमरन व्हाइट थे। टीम के खाते में 2 रन ही और जुड़े थे कि कैमरन भी अर्जुन नायर का शिकार हो गए। उनकी जगह पीटर सिडल ने ली। एक समय एडिलेड स्ट्राइकर्स को 24 गेंद पर जीत के लिए 51 रन बनाने थे। 17वां ओवर फेंकने क्रिस ग्रीन आए। राशिद खान ने उनकी 4 गेंदों का सामना किया और 8 रन बटोरे। अगले ओवर में क्रिस मॉरिस ने गेंदबाजी की कमान खुद संभाली। राशिद ने उनकी भी 4 गेंदों पर 8 रन लिए। डेनियल सैम्स ने 19वां ओवर फेंका। इस ओवर में राशिद ने दो चौके और एक छक्का लगाया और टीम का स्कोर 155 पर पहुंचा दिया।
आखिरी ओवर में एडिलेड स्ट्राइकर्स को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे। हालांकि, राशिद खान जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, उसे देखकर लग रहा था कि एडिलेड स्ट्राइकर्स का टूर्नामेंट में जीत का अभियान जारी रहेगा। 20वां ओवर क्रिस मॉरिस ने फेंका। उनकी पहली गेंद पर पीटर सिडल ने एक रन लिया। अब स्ट्राइक राशिद के पास थी। हालांकि, राशिद दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना पाए, लेकिन उन्होंने तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया। अगली गेंद को उन्होंने फिर सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया।
अब टीम को जीत के लिए 2 गेंद पर 5 रन चाहिए थे। राशिद ने फाइन लेग की ओर शॉट लगाया और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने पहला रन आसानी से पूरा कर लिया। लेकिन दूसरा रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए। अगली गेंद पर टीम को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे, लेकिन राशिद की जगह आए वेस अगर भी बिना खाता खोले रन आउट हो गए और एडिलेड स्ट्राइकर्स को हार झेलनी पड़ी।