Big Bash League: बिग बैश लीग 2023-24 का 17वां मुकाबला होबार्ट हरिकेंस और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया। बारिश की वजह से यह मुकाबला पूरा नहीं हो सका और डरवर्थ-लुईस नियम के तहत मेलबर्न की टीम को इस मुकाबले में 7 विकेट से जीत मिली। मेलबर्न की जीत में टीम के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी बल्लेबाजी और सटीक गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा।
बारिश से बाधित इस मैच में होबार्ट की टीम ने 19.4 ओवर में 155 रन बनाए और ऑल-आउट हो गई। इसके जवाव में मेलबर्न की टीम ने 6.3 ओवर में 3 विकेट पर 67 रन बनाए। बारिश होने की वजह से इसके बाद मैच नहीं खेला जा सका, लेकिन डीएलएस नियम के आधार पर इस टीम को शानदार जीत मिली।
मैक्सवेल का ऑलराउंड प्रदर्शन
इस मुकाबले की पहली पारी में होबार्ट की टीम की टीम भी पूरे 20 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर पाई और यह टीम 19.3 ओवर में 155 रन पर सिमट गई। होबार्ट की तरफ से ओपनर बल्लेबाज कालेब ज्वेल ने सबसे बड़ी 45 रन की पारी 37 गेंदों पर खेली। कालेब के अलावा इस टीम के लिए मैकलिस्टर राइट ने 33 रन जबकि निखिल चौधरी ने 32 रन का योगदान दिया। कप्तान नाथन एलिस ने इस मैच में 10 रन बनाकर रन आउट हो गए। पहली पारी में मेलबर्न के लिए कप्तान मैक्सवेल ने 3 विकेट लिए जबकि हारिस राऊफ ने भी 3 विकेट हासिल किए। मैक्सी ने 4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
दूसरी पारी में मेलबर्न की टीम को जीत के लिए 156 रन का टारगेट मिला था। पारी की शुरुआत इस मैच में कप्तान ग्लेन मैक्सवेल के साथ सैम हार्पर ने की थी, लेकिन टीम ने अपना पहला विकेट एक रन के स्कोर पर ही गंवा दिया जब सैम जीरो पर आउट हो गए। कमाल की बात यह रही कि टीम का दूसरा विकेट भी एक रन पर ही गिर गया जब मार्कस स्टाइनिस भी जीरो पर आउट हो गए।
टीम ने अपना तीसरा विकेट हिल्टन कार्टराइट के रूप में 6 रन पर गंवा दिया, लेकिन इसके बाद कप्तान मैक्सवेल और थॉमस रोजर्स ने तेज खेलना शुरु किया और चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर डाली। इस दौरान मैक्सवेल ने 18 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन बनाए जबकि रोजर्स ने भी 14 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से नाबाद 21 रन बना दिए। 6.3 ओवर का खेल होने के बाद बारिश होने लगी और फिर का फैसला डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर किया गया।