बिग बैश लीग (Big Bash League) के 11वें सीजन यानी बीबीएल 2021-22 के 22वें मैच में होबार्ट हरिकेंस ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही वह टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई।
होबार्ट हरिकेंस के 6 मैच में 3 जीत के साथ अब 14 अंक हो गए हैं। इस मामले में पर्थ स्कॉर्चर्स शीर्ष पर है। उसके 6 मैच में 6 जीत के साथ 21 रन हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर सिडनी सिक्सर्स है। उसके 6 मैच में 17 रन हैं।
होबार्ट हरिकेंस की इस जीत में ओपनर बेन मैकडरमोट (Ben McDermott) का बड़ा हाथ रहा। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। बेन मैकडरमोट ने 12 चौके और 5 छक्के की मदद से 60 गेंद में नाबाद 110 रन बनाए।
टूर्नामेंट के इस सीजन अब तक सिर्फ 4 बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं। इनमें मैकडरमोट के अलावा मिशेल मार्श, कॉलिन मुनरो और ग्लेन मैक्सवेल भी शामिल हैं। बेन मैकडरमोट सातवें ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम बिग बैश लीग (बीबीएल) में एक से अधिक शतक हैं।
बेन मैकडरमोट टूर्नामेंट के इस सीजन सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे ऊपर कॉलिन मुनरो हैं। बेन मैकडरमोट इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 4 मैच में 75.33 के औसत से 226 रन बनाए हैं। इस मामले में शीर्ष पर जोश फिलिप हैं। फिलिप के 6 मैच में 295 रन हैं।
खास यह है कि बेन मैकडरमोट के पिता क्रेग जॉन मैकडरमोट (Craig John McDermott) अपने समय के दिग्गज तेज गेंदबाज थे। उन्होंने अपने 12 साल लंबे करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट और 138 वनडे इंटरनेशनल खेले थे।
क्रेग मैकडरमोट ने 174 फर्स्ट क्लास और 176 लिस्ट ए मैच भी खेले थे। उन्होंने अपने पूरे करियर के दौरान कुल 1425 विकेट (टेस्ट में 291, वनडे इंटरनेशनल में 203, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 677 और लिस्ट ए में 254 विकेट) लिए थे।
होबार्ट (Hobart) के बेल्लेराइव ओवल (Bellerive Oval) मैदान पर खेले गए इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 175 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेंस की टीम ने 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 176 रन बना मैच अपने नाम कर लिया। होबार्ट ने 19 रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद बेन मैकडरमोट और डी’आर्सी शॉर्ट ने दूसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की।
डी’आर्सी शॉर्ट 37 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पीटर सिडल ने अपना शिकार बनाया। डी’आर्सी शॉर्ट की जगह आए हैरी ब्रूक राशिद खान की गेंद पर चकमा खा गए। उन्हें 6 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।
इससे पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत भी खराब रही थी। उसने 7 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट खो दिया था। इसके बाद जेक वेदर्ल्ड (Jake Weatherald) ने मैट रेनशॉ (Matt Renshaw) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की।
जेक वेदर्ल्ड 43 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुए। रेनशॉ ने 41 गेंद में 63 रन ठोके। उनके अलावा जोनाथन वेल्स और थॉमस केली ने क्रमशः 17 और 28 रन बनाए। होबार्ट हरिकेंस की ओर से रिले मेरेडिथ (Riley Meredith) ने 3 विकेट लिए। थॉमस रोजर्स और नाथन एलिस भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।