बिग बैश लीग (BIG BASH LEAGUE) 2021-22 के 43वें मैच में मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) ने एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) को 5 विकेट से हरा दिया। मेलबर्न स्टार्स की इस जीत में इंग्लैंड के विकेटकीपर जो क्लार्क (Joe Clarke) ने अहम भूमिका निभाई।
जो क्लार्क ने 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। यही नहीं, जो क्लार्क बिग बैश लीग (BBL) 2021-22 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में छठे नंबर पर पहुंच गए। जो क्लार्क ने अब तक 8 मैच में 35.75 के औसत से 286 रन बनाए हैं। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।
मेलबर्न स्टार्स को 4 मैच बाद यह जीत मिली है। वहीं, एडिलेड स्ट्राइकर्स की यह इस सीजन यह 8वीं हार है। वह टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर है। उसने अब तक 10 मैच खेले हैं और उसके 13 अंक हैं।
मेलबर्न स्टार्स ने अब तक 9 मैच खेले हैं। इसमें उसने 4 मैच जीते हैं, जबकि 5 में हार झेलनी पड़ी है। उसके 14 अंक हैं। वह अंक तालिका में 7वें नंबर पर है। पर्थ स्कॉर्चर्स 11 मैच में 33 अंक के साथ शीर्ष पर है। सिडनी थंडर 11 मैच में 30 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है।
मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 139 रन बनाए। उसकी ओर से ऑस्ट्रेलिया के जोनाथन वेल्स (Jonathan Wells) हाइएस्ट स्कोरर रहे।
उन्होंने 5 चौके और एक छक्के की मदद से 56 गेंद में 68 रन बनाए। हेनरी हंट, थॉमस केली और विकेटकीपर हैरी नीलसन ने क्रमशः 12, 13 और 14 रनों का योगदान किया। राशिद खान 4 गेंद में 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
मेलबर्न स्टार्स की ओर से हारिस रऊफ, कैस अहमद, कप्तान एडम जम्पा ने 2-2 विकेट लिए। ब्रॉडी काउच (Brody Couch) और क्लिंट हिंचलीफी (Clint Hinchliffe) ने एक-एक विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स ने 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 140 रन बना मैच अपने नाम कर लिया। मेलबर्न स्टार्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसने 7 रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था।
इसके बाद निक लारकिन, जो बर्न्स भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। दोनों क्रमशः 2 और 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, ओपनर जो क्लार्क एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 58 गेंद में 83 रन बनाए।
जो क्लार्क जब आउट हुए तब मेलबर्न स्टार्स को जीत के लिए 7 गेंद में 9 रन बनाने थे। उनकी जगह आए कैस अहमद ने मैथ्यू शॉर्ट की पहली गेंद पर छक्का लगाकर स्कोर लेवल कर दिया। मैथ्यू शॉर्ट की अगली गेंद वाइड हो गई और मेलबर्न स्टार्स ने मैच जीत लिया।