बिग बैश लीग (Big Bash League) 2021-22 के 26वें मैच में 29 दिसंबर 2021 को ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रेग मैकडरमोट के बेटे बेन मैकडरमोट (Ben McDermott) ने बल्लेबाजी में इतिहास रचा। उन्होंने 53 गेंद में शतक लगाया। उनका इस सीजन यह लगातार दूसरा शतक है। दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन मैकडरमोट ने पिछले मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के खिलाफ 60 गेंद में नाबाद 110 रन बनाए थे।
बेन मैकडरमोट बीबीएल में लगातार दो शतक ठोकने वाले पहले बल्लेबाज हैं। यही नहीं बीबीएल में उनका यह तीसरा शतक है। वह बीबीएल के इतिहास में 3 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। बेन मैकडरमोट के शतक के दम पर होबार्ट हरिकेंस ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 85 रन से हरा दिया। बेन मैकडरमोट ने 65 गेंद में 127 रन बनाए। उन्होंने अपनी तूफानी के दौरान 6 छक्के और इतने ही चौके जड़े।
बेन मैकडरमोट बीबीएल के इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 5 मैच में 88.25 के औसत से 353 रन बनाए हैं। इस सीजन सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम कर लिया है। बेन मैकडरमोट ने अब तक 21 छक्के और 28 चौके लगाए हैं।
क्रिकेट में कोरोना से खलल: BBL का मुकाबला हुआ स्थगित, एशेज में बिना कोच के उतरेगी इंग्लैंड की टीम
मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी होबार्ट हरिकेंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 206 रन बनाए। बेन मैकडरमोट के अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 24 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 15.5 ओवर में 121 रन पर सिमट गई।
होबार्ट की इस जीत में नेपाल के युवा स्पिनर संदीप लमिछने (Sandeep Lamichhane) ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 3.5 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा थॉमस रोजर्स (Thomas Rogers) ने 3 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए।
होबार्ट हरिकेंस की यह इस सीजन लगातार तीसरी जीत है। इस जीत के बाद होबार्ट हरिकेंस बीबीएल 2021-22 की पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई। उसके 7 मैच में 17 अंक हो गए हैं। टॉप पर सिडनी सिक्सर्स और दूसरे नंबर पर पर्थ स्कॉर्चर्स है।
बेन मैकडरमोट के पिता क्रेग जॉन मैकडरमोट (Craig John McDermott) अपने समय के दिग्गज तेज गेंदबाज थे। उन्होंने अपने 12 साल लंबे करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट और 138 वनडे इंटरनेशनल खेले थे।
क्रेग मैकडरमोट ने 174 फर्स्ट क्लास और 176 लिस्ट ए मैच भी खेले थे। उन्होंने अपने पूरे करियर के दौरान कुल 1425 विकेट (टेस्ट में 291, वनडे इंटरनेशनल में 203, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 677 और लिस्ट ए में 254 विकेट) लिए थे।