BBL 2025: बिग बैश लीग 2025 के 32वें मैच में मेलबर्न स्टार्स के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का मैदान पर तूफान देखने को मिला। मैक्सी ने इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली और अपनी पारी के दौरान 10 छक्के लगाए, लेकिन वो अपने शतक के काफी करीब आकर उससे चूक गए।
इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इसके बाद मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 165 रन बनाए और स्टार्स को जीत के लिए 166 का टारगेट दिया। मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से 4 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए। मैक्सी का इस सीजन में ये लगातार दूसरा अर्धशतक भी रहा।
ग्लेन मैक्सवेल ने लगाए 10 छक्के
इस मैच में स्टार्स की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे बड़ी और तूफानी पारी खेली। स्टार्स ने इस मैच में अपने 7 विकेट सिर्फ 75 रन पर गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि टीम का स्कोर ज्यादा बड़ा नहीं हो पाएगा, लेकिन मैक्सी ने अपनी पारी के दम पर टीम को सम्मान जनक स्थिति में पहुंचाने का काम किया। मैक्सवेल ने अपनी पारी के दौरान एक छक्का 122 मीटर लंबा लगाया।
मैक्सवेल ने इस मैच में 10 छक्के और 4 चौकों की मदद से 52 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन की पारी खेली और अपने शतक से सिर्फ 10 रन से चूक गए। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 173.08 का रहा। इसके अलावा स्टार्स के लिए कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने 10 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौके के साथ 18 रन की पारी खेली। बेन डकेट ने भी 14 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 21 रन की पारी खेली, लेकिन इसके अलावा टीम का अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया।