Bengaluru Bulls vs Gujarat Fortune Giants: गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने प्रो कबड्डी लीग के सातवें सत्र में शनिवार को बेंगलुरु बुल्स को 32-23 से परास्त कर शानदार जीत हासिल की। गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने मैच के 14वें मिनट में बेंगलुरु बुल्स को ऑल आउट कर 4 अंकों की बढ़त बना ली थी। गुजरात की ओर से गुरविंदर सिंह और हरमनजीत सिंह लगातार प्वॉइंट्स बटोर रहे थे।
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक गुजरात ने बुल्स पर 6 अंक की बढ़त हासिल करने में कामयाबी हासिल की। दूसरे हाफ में भी गुजरात ने अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए खेल को आगे बढ़ाया। रोहित गूलिया को डू और डाई रेड में आउट करने के बाद बुल्स ने वापसी जरूर की। प्रवेश भैंसवाल और सुनील कुमार की जोड़ी ने पवन कुमार सहरावत को अंतिम के मिनटों में एक बार फिर आउट किया। इसके बाद बुल्स के लिए मैच में वापसी करना लगभग नामुमकिन सा हो गया।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1751″]
Highlights
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने प्रो कबड्डी लीग के सातवें सत्र में शनिवार को बेंगलुरु बुल्स को 32-23 से परास्त कर शानदार जीत हासिल की।
प्रवेश भैंसवाल और सुनील कुमार की जोड़ी ने पवन कुमार सहरावत को अंतिम के मिनटों में एक बार फिर आउट किया। डिफेंसरों के लिए आज का मैच शानदार गुजरा है।
सुमित सिंह ने अपने टीम के लिए अहम मौके पर प्वॉइंट हासिल किया। रोहित गूलिया के आउट होने के साथ ही पवन कुमार सहरावत वापस मैट पर लौट आए।
बेंगलुरु बुल्स की टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात उनके मैन रेडर पवन कुमार सहरावत का अधिकतर समय मैच से बाहर होना है।
दूसरे हाफ में भी गुजरात ने अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए खेल को आगे बढ़ाया। रोहित गूलिया को डू और डाई रेड में आउट करने के बाद बुल्स ने वापसी जरूर की।
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक गुजरात ने बुल्स पर 6 अंक की बढ़त हासिल करने में कामयाबी हासिल की।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने मैच के 14वें मिनट में बेंगलुरु बुल्स को ऑल आउट कर 4 अंकों की बढ़त बना ली है। गुजरात की ओर से गुरविंदर सिंह और हरमनजीत सिंह लगातार प्वॉइंट्स बटोर रहे हैं।
डू और डाई रेड में पवन कुमार सहरावत को आउट कर गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने बढ़त बनाने में कामयाबी हासिल की।
दोनों ही टीमों ने पहले 10 मिनट के खेल खत्म होने तक 7-7 प्वॉइंट हासिल कर लिया है। पवन कुमार सहरावत ने अपनी टीम को प्वॉइंट दिलाया।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और बेंगलुरु बुल्स ने शानदार अंदाज में मैच की शुरुआत की। दोनों ही टीमों ने अपना खाता खोल लिया है।
पिछले सीजन मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवॉर्ड जीतने वाले पवन कुमार सेहरावत का फॉर्म इस सीजन भी कमाल का रहा है। पवन से आज फैंस को खासी उम्मीदें होंगाी।
रेडर : अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।
डिफेंडर : अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।
ऑलराउंडर : पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।
रेडर : बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।
डिफेंडर : मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।
ऑलराउंडर : आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।