इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसके बाद पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा है। दाएं हाथ के इस पूर्व ने कहा है कि स्टोक्स जैसे कारण से ही उन्होंने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा था और उन्हें इसके बाद टी-20 क्रिकेट से बैन कर दिया गया था। मामला जून 2012 का है। पीटरसन ने व्यस्त शेड्यूल के कारण रिटायरमेंट ले ली थी।

पीटरसन अगले साल अस्थायी रूप से इंग्लैंड की वनडे और टी-20 टीम में फिर से शामिल हो गए, लेकिन उनका तर्क स्पष्ट था। उनका कहना था कि वह व्यस्त कार्यक्रम के कारण मानसिक और शारीरिक रूप से थक गए थे। स्टोक्स ने भी निर्णय इसी कारण से लिया है। उन्होंने अपने फैसले की जानकारी देते हुए कहा, “तीन प्रारूप में खेलना मेरे लिए मुश्किल हो रहा है। मुझे लगता है कि व्यस्त शेड्यूल के कारण मुझे मेरा शरीर साथ नहीं दे रहा। मुझे यह भी लगता है कि मैं एक ऐसे खिलाड़ी की जगह ले रहा हूं जो जोस और बाकी टीम के लिए योगदान दे सकता है। यह वक्त किसी और के क्रिकेटर के रूप में आगे बढ़ने और यादें बनाने का है, जैसा कि मैंने पिछले 11 वर्षों में किया है।”

पीटरसन ने क्या कहा

बता दें कि स्टोक्स टेस्ट और टी-20 खेलते रहेंगे। पीटरसन ने इसके बाद ईसीबी पर निशाना साधते हुए ट्वीट करके कहा, ” मैंने एक बार कहा था कि कार्यक्रम बहुत बेकार और मैं इसका सामना नहीं कर सकता था। इसलिए मैंने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया और ईसीबी ने मुझे टी20 से भी प्रतिबंधित कर दिया था।”

विवाद के कारण जल्दी हो गया करियर खत्म

दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन उनका करियर ईसीबी के साथ विवादों के कारण समय से पहले खत्म हो गया। उन्होंने 104 टेस्ट मैचों की 181 पारी में 47.28 की औसत से 8181 रन बनाए। वहीं 136 वनडे मैचों में उन्होंने 40.73 की औसत से 4440 रन बनाए। इसके अलावा 37 टी-20 में 37.93 की औसत से 1176 रन बनाए। वह इंग्लैंड के कप्तान भी रहे।