कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल टी-20 सीरीज का रोमांच अब समाप्त हो चुका है। इस लीग के दौरान कई खिलाड़ियों की यादगार पारियां देखने को मिली और कई रोमांचक मुकाबले भी हुए। वहीं, इसके अलावा भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की बल्लेबाजी के साथ-साथ उनका एक वीडियो भी काफी सुर्खियों में रहा। जब युवी बेन कटिंग और इरिन हॉलैंड के इंटरव्यू के दौरान बीच में आ गए थे तब उस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचाया था। अब इस वीडियो ने एक नया मोड़ ले लिया है। वहीं, हॉलैंड ने इस सबके लिए युवराज सिंह पर दोष मढ़ा है।

दरअसल इरिन, बेन की मंगेतर हैं। एक इंटरव्यू के दौरान युवराज इन दोनों के बीच आ गए थे और उन्होंने शादी की डेट पूछ ली थी। अब युवराज का ये मजाक फैंस के लिए चर्चा का विषय बन गया है। एक फैन ने कनाडा लीग के फाइनल से एक दिन पहले एक पोस्टर लेकर आया था। इस पोस्टर पर लिथा था- जी टी20 कनाडा फाइनल कल है, लेकिन वेडिंग कब हो रही है गाइस। इरिन हालैंड ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए युवराज सिंह पर इसका दोष मढ़ा है।

 

इस तस्वीर को अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा करते हुए इरिन ने लिखा कि यह सब तुम्हारा दोष है युवराज सिंह। बता दें कि अभी हाल ही में अतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवराज सिंह ने इस लीग में टोरंटो नेशनल्श की कप्तानी की। उनकी टीम टॉप 4 में रही। हालांकि, टीम दुर्भाग्यशाली रही और एलिमिनेटर में डकवर्थ लुईस के अनुसार दो रन से हार गई।