प्रशंसकों और विशेषज्ञों के बीच पीढ़ियों के खिलाड़ियों की तुलना एक अंतहीन प्रक्रिया है, यह तय करने के लिए कि कौन बेहतर है। उदाहरण के तौर पर लोग अक्सर इस बात पर चर्चा करते रहते हैं कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में कौन ज्यादा लोकप्रिय है? यह तब है जब विराट कोहली खुद ही कह चुके हैं कि उन्होंने खेलना ही सचिन तेंदुलकर को देखकर शुरू किया तो उनसे तुलना कैसे हो सकती है।

तुलना करने वालों के अकरम ने किया निराश

इस तरह जसप्रीत बुमराह और वसीम अकरम में भी कौन बेहतर है कि तुलना होने लगी है, जबकि दोनों अलग-अलग हाथ से गेंदबाजी करते हैं, लेकिन उनमें एक समानता यह है कि वे अचानक से एक घातक यॉर्कर डालने में माहिर हैं। रिवर्स स्विंग में माहिर हैं और चतुर स्लोअर भी हैं। यद्यपि विभिन्न पीढ़ियों के बीच तुलना करना काफी दिलचस्प है, लेकिन वसीम अकरम ने यह कहकर उन लोगों को निराश कर दिया जो इस तरह का भेद करते हैं।

वसीम अकरम ने GEOTV के शो ‘हारना मना है’ में कहा, ‘जसप्रीत बुमराह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। उनका एक्शन अनोखा है, उनकी गति भी अच्छी है और जिस तरह से भारतीय क्रिकेट बोर्ड उन्हें मैनेज करता है और उनकी मानसिकता है, उसके लिए उन्हें श्रेय देना होगा। हालांकि, 90 के दशक और अब के बीच तुलना करना नामुमकिन है।’

न मुझे फर्क पड़ता है, न उसे: वसीम अकरम

वसीम अकरम ने कहा, ‘वह दाएं हाथ के गेंदबाज हैं और मैं बाएं हाथ का। हम सोशल मीडिया पर बहस करते रहते हैं- बेगानों की शादी में अब्दुल्ला दीवाना। न मुझे फर्क पड़ता है, न उसे। वे आपस में ही लड़ रहे हैं। वह आज के जमाने के महान गेंदबाज हैं। मैं अपने जमाने में था। मैंने अपना काम किया। वह अपना काम कर रहे हैं। कहना होगा कि वह बहुत प्रभावशाली गेंदबाज हैं।’

बुमराह को जीनियस कहना कम होगा: वरुण एरोन

उसी शो में भारत के पूर्व क्रिकेटर वरुण एरोन ने कहा, ‘उन्हें जीनियस कहना कम होगा। SENA देशों में विकेट लेने के मामले में वह अब वसीम अकरम से आगे निकल गए हैं। मेरे लिए यह सब कुछ कह देता है, क्योंकि वसीम यकीनन दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज थे और बुमराह भी लगभग वैसे ही हैं, अगर उनसे बेहतर नहीं हैं।’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शॉन टैट ने बुमराह की क्षमताओं पर ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से कहा, ‘बुमराह में स्विंग, सीम डालने की क्षमता है। जैसा उनका एक्शन है, उस कारण उनकी कलाई कई गेंदबाजों की तुलना में गेंद को थोड़ा ज्यादा घुमा सकती है। वह गेंद को कई बार, दोनों तरफ आकार दे सकते हैं। सही विकेट पर, वह सीम मूवमेंट भी हासिल कर सकते हैं, इसलिए वह एक बहुत ही कुशल गेंदबाज हैं और उनकी बाउंसर वाकई बेहतरीन है।’