IPL 2021 Auction (नीलामी) से पहले किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने अपना नाम बदल लिया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन में यह पंजाब किंग्स टीम कहलाएगी। किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल की उन आठ टीमों में से है जिसने यूएई में पिछला सत्र खेला था।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने बताया, ‘टीम लंबे समय से नाम बदलने की सोच रही थी। उसे लगा कि इस आईपीएल से पहले यह करना सही होगा। यह अचानक लिया गया फैसला नहीं है।’ मोहित बर्मन (Mohit Burman), नेस वाडिया (Ness Wadia), प्रीति जिंटा (Preity Zinta) और करण पॉल (Karan Paul) की सह मालिकाना हक वाली किंग्स इलेवन पंजाब अब तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत सकी है। पिछले 6 सीजन से वह एक बार भी टॉप-4 में भी नहीं पहुंच पाई है। टीम का सबसे अच्छा प्रदर्शन आईपीएल 2014 में रहा था। तब किंग्स इलेवन पंजाब ने फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, तब फाइनल में उसे कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

इसके अलावा उसने आईपीएल के उद्घाटन सीजन यानी IPL 2008 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। तब वह तीसरे नंबर पर रही थी। आईपीएल 2021 के 11 अप्रैल से शुरू होने की संभावना है। उसके लिए 18 फरवरी को नीलामी होनी है। आईपीएल 2014 के बाद से वह किसी भी सीजन में आखिरी 4 में जगह नहीं बना पाई है। किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल 2015 में 8वें, 2016 में 8वें, 2017 में 5वें, 2018 में छठे, 2019 में छठे, 2020 में छठे स्थान पर रही थी।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम में किंग्स इलेवन पंजाब को बदले हुए नाम के साथ री-लॉन्च किया जाएगा। यह कार्यक्रम आईपीएल 2021 नीलामी से पहले हो सकता है। चेन्नई में होने वाली नीलामी में टीम पंजाब किंग्स के नाम से ही शामिल होगी। बताया जाता है कि बीसीसीआई की टीम के साथ हालिया बातचीत में पंजाब किंग्स नाम ही लिखा गया है।

आईपीएल खिताब जीतने की कोशिश में टीम लगभग हर सीजन में कप्तान और कोच बदलती रही है। युवराज सिंह, कुमार संगकारा, एडम गिलक्रिस्ट, जॉर्ज बैली, वीरेंद्र सहवाग, डेविड मिलर, मुरली विजय, ग्लेन मैक्सवेल, रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज क्रिकेटर किंग्स इलेवन पंजाब की कमान संभाल चुके हैं। संजय बांगड़, माइक हेसन, अनिल कुंबले, ब्रैड हॉज जैसी क्रिकेट हस्तियां इस टीम के कोच रह चुके हैं।