भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक चेतेश्वर पुजारा फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, वह भारतीय टीम में वापसी का मौका हासिल करने और जोरदार कमबैक करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट टीम के नंबर 3 स्थान के मजबूत स्तंभ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में उनकी शानदार पारियों और दृढ़ संकल्प को कौन भूल सकता है। हालांकि, पिछले कुछ समय से उनकी फॉर्म में गिरावट देखी गई। इसके चलते WTC 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाकामी के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा, खासकर अंतिम 4 टेस्ट में नंबर 3 की स्थिति टीम के लिए एक बड़ी समस्या बनी रही। ऐसे में, चेतेश्वर पुजारा की गैरमौजूदगी को काफी महसूस किया गया। अब सवाल यह उठता है कि क्या पुजारा घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर वापसी कर सकते हैं? क्या चयनकर्ता उन्हें एक और मौका देंगे? चेतेश्वर पुजारा ने एक मीडिया कंपनी के कॉन्क्लेव में ऐसे ही कुछ सवालों के बेबाकी से जवाब दिये।
भारत का अगला टेस्ट असाइनमेंट एक और विदेशी दौरा है। उसे इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का हिस्सा होगी। यह सीरीज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के समापन के बाद जून 2025 में शुरू होगी। इस सीरीज से पहले क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच चर्चा तेज हो गई है कि क्या चेतेश्वर पुजारा की भारतीय टीम में वापसी होगी?
चेतेश्वर पुजारा का रणजी ट्रॉफी 2024-25 में प्रदर्शन
फिलहाल, चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र की रणजी ट्रॉफी टीम का हिस्सा हैं। इस सीजन उनका प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा, लेकिन उन्होंने दो अहम पारियां खेलीं। छत्तीसगढ़ के खिलाफ 234 रन और असम के खिलाफ 99 रन की पारियां। रणजी ट्रॉफी में भले ही उनका प्रदर्शन मिश्रित रहा हो, लेकिन विदेशी परिस्थितियों में उनका अनुभव और सफलता उन्हें टीम में वापसी का मजबूत दावेदार बनाती है।
ऑस्ट्रेलिया से हार पसंद नहीं
चेतेश्वर पुजारा ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया सबसे मुश्किल है। भारत ऑस्ट्रेलिया से हारना कभी पसंद नहीं करता, इसलिए 2018 और 2020-21 की जीत विश्व कप जीतने जैसी थी। यह मेरे टेस्ट करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि थी।’
भूख अब और बढ़ गई
चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर कहा, ‘मैं घरेलू क्रिकेट खेल रहा हूं। अगर मौका मिला, तो मैं उसे दोनों हाथों से लपक लूंगा। मेरी भूख अब और भी ज्यादा बढ़ गई है। जब आप उम्रदराज होते हैं, तो आपको और ज्यादा मेहनत करनी होती है।’
22 की जगह 18 गज की पिच पर खेल रहे
चेतेश्वर पुजारा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए जी-तोड़ मेहनत भी कर रहे हैं। वह 22 की जगह 18 गज की दूरी से गेंदों का सामना कर रहे हैं। पुजारा ने अपनी तैयारी पर कहा, ‘16-18 गज की दूरी से सीमेंट की पिच पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और अंडर-19 दिनों के साथी कुलदीप शर्मा का सामना किया।’
भारत के पास इंग्लैंड सीरीज जीतने का मौका
इंग्लैंड दौरे को लेकर चेतेश्वर पुजारा ने कहा, ‘हमारे पास गेंदबाजी है। हमें बोर्ड पर रन बनाने की जरूरत है और हमारे पास ऐसा करने वाले खिलाड़ी हैं। हमें गेंदबाजी और परिस्थितियों का सम्मान करना होगा। मैं यह नहीं कहूंगा कि हमारे पास मौका नहीं है।’
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत जीत का दावेदार
चेतेश्वर पुजारा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को जीत का दावेदार बताया। साथ ही दुबई में भारत के ‘होम एडवांटेज’ की बहस को खारिज कर दिया। चेतेश्वर पुजारा ने कहा, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही शेड्यूल जारी कर दिया गया था। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है, क्योंकि भारत सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जा सका।’