बीसीसीआई की सालाना बैठक का सोमवार शाम आयोजन हुआ जिसमें महिला क्रिकेटर्स को नए साल का तोहफा मिला है। बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट को घरेलू स्तर पर बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया और सभी घरेलू क्रिकेटर्स की सैलरी में तकरीबन 150 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा अंपायर्स और मैच रेफरी के वेतन में इजाफा किया गया है।

सैलरी में दो गुना से ज्यादा इजाफा

बीसीसीआई की मीटिंग के बाद मिली जानकारी के मुताबिक किसी घरेलू मैच की प्लेइंग 11 में खेलने वाली खिलाड़ियों को एक दिन में 50 हजार रुपये सैलरी मिलेगी। पहले यह कीमत सिर्फ 20 हजार रुपये थी। वहीं जो खिलाड़ी रिजर्व में हैं या बेंच पर रहती हैं उन्हें 25 हजार रुपये एक दिन के दिए जाएंगे। इस संशोधन से पहले बेंच के खिलाड़ियों को 10 हजार रुपये प्रतिदिन मिलते थे।

पिता ने कुंडली देख बनाया क्रिकेटर: कौन हैं विश्व विजेता वैष्णवी शर्मा, जिन्होंने टीम इंडिया में किया डेब्यू

वहीं जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भी सैलरी बढ़ाई गई हैं। प्लेइंग 11 में खेलने वाली खिलाड़ियों को अब 25 हजार रुपये एक दिन के हिसाब से मिलेंगे। वहीं रिजर्व खिलाड़ियों को एक दिन की सैलरी के रूप में 12 हजार पांच सौ रुपये दिए जाएंगे। जबकि जूनियर लेवल पर टी20 मैच के लिए प्लेइंग 11 की खिलाड़ियों को 12 हजार पांच सौ रुपये एक दिन की सैलरी के रूप में मिलेंगे और नहीं खेलने वाली खिलाड़ियों को प्रतिदिन के हिसाब से 6 हजार दो सौ पचास रुपये मिलेंगे।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने इस फैसले के बाद अपने एक नोट में कहा,”औसतन किसी सीनियर महिला क्रिकेटर को एक सीजन के लिए अभी 2 लाख रुपये मिलते हैं, अगर टीम सिर्फ सीनियर टूर्नामेंट का लीग स्टेज खेलती है। सैलरी अब अगले सीजन से बढ़ जाएगी।”

गौरतलब है बीसीसीआई पहले भी महिला क्रिकेटर्स को बढ़ावा देने के लिए महिला क्रिकेटरों की फीस पुरुष क्रिकेटर्स के बराबर करके ऐतिहासिक फैसला ले चुका है। वहीं महिला वर्ल्ड कप 2025 की प्राइज मनी में भी भारी इजाफा हुआ था। इस टूर्नामेंट की प्राइज मनी 13.88 मिलियन यूएस डॉलर थी। जबकि पुरुष वर्ल्ड कप 2023 की प्राइज मनी 10 मिलियन यूएस डॉलर थी।

जेमिमा रोड्रिग्स होंगी दिल्ली कैपिटल्स की नई कप्तान, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 127 रन की पारी खेल मचाया था तहलका

अंपायर्स और मैच रेफरी की भी जेब मोटी

बीसीसीआई द्वारा अंपायर्स और मैच रेफरी की फीस में भी इजाफा किया गया है। बीसीसीआई के अनुसार अंपायर्स को अब किसी घरेलू टूर्नामेंट के लीग मैचों के लिए 40 हजार रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। जबकि नॉक आउट के लिए अंपायर्स को 50 हजार से 60 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मिलेंगे। जबकि 79 मैच रेफरी के लिए के लिए भी अंपायर्स जितनी ही सैलरी प्रपोज की गई है।