भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष बनने के बाद से सौरव गांगुली को पहले के मुकाबले ज्यादा यहां तक कि रविवार (Sunday) यानी छुट्टी के दिन भी काम करना पड़ रहा है। यह अगल बात है कि गांगुली को छुट्टी के दिन काम करने से नफरत है। रविवार को उन्होंने अपने इस दर्द को सोशल मीडिया पर भी सार्वजनिक किया। उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। इसमें उन्होंने लिखा, ‘छुट्टी के दिन काम करने से मुझे नफरत है।’

गांगुली की इस पोस्ट के बाद फैंस कमेंट कर उनसे हमदर्दी जताने लगे। एक यूजर ने लिखा, ‘सौरव भाई आराम कर लो।’ @swetasamadhiya ने लिखा, ‘दादा चिल, काम नहीं करो, सिर्फ काम करने का ढोंग करो।’ @le_schadenfreud ने लिखा, ‘गुलाम मत बनिए।’ @adityakumar480 ने लिखा, ‘हाहा ईमानदार प्रतिक्रिया।’ @saaheb21 ने लिखा, ‘मैं आपकी परेशानी समझ सकता हूं।’

हालांकि, एक ओर गांगुली को जहां फैंस का साथ मिल रहा है, वहीं उनकी बेटी सना ने ही पिता को ट्रोल कर दिया। सना ने गांगुली की पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें बड़ी नसीहत दे डाली है। सना ने लिखा, ‘अंदाजा लगाइए कि कौन काम नहीं कर रहा है और 12 बजे तक बिस्तर पर पड़ा हुआ है। अभी आगे जाने है पिताजी।’ जाहिर है कि सना के इस कमेंट ने गांगुली के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया होगा।

सना गांगुली कुछ दिन पहले भी सुर्खियों में थीं। उन्होंने कथित तौर पर नागरिकता कानून संशोधन को लेकर टिप्पणी की थी। इसके बाद गांगुली को खुद बेटी के बचाव में उतरना पड़ा था। दरअसल, सना के इंस्टाग्राम अकाउंट वाली एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था। इसके बाद गांगुली ने ट्वीट कर कहा था, ‘कृपया सना को इस तरह के सभी मामलों से दूर रखें.. यह पोस्ट असली नहीं है… राजनीति के बारे में कुछ भी जानने के लिए वह अभी बहुत छोटी है।’ बता दें कि पिता गांगुली की तरह सना भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। गांगुली के इंस्टाग्राम पर 6.5 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं। सना के भी 90 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं।