भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुखिया यानी अध्यक्ष सौरव गांगुली को अभी पद संभाले एक महीना ही बीता है कि वे विवादों में घिर गए हैं। मामला हितों के टकराव का है। हालांकि, गांगुली खुद को इस मामले में पूरी तरह से निर्दोष पाते हैं। बता दें कि गांगुली ने 23 अक्टूबर को बीसीसीआई अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था। हालांकि, हितों के टकराव के मुद्दे पर वे पहले से ही काफी मुखर रहे हैं। वे बीसीसीआई की पूर्व में हुई कई बैठकों में कह चुके हैं कि इस मामले में जारी दिशा-निर्देश पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हैं।

ताजा मामला 8 नवंबर को राजकोट में हुए दूसरे टी20 का है। उस मैच के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट किया था, ‘#INDvsBAN सीरीज में आग लगी हुई है! 3 मैचों की सीरीज में बराबरी हासिल करने के बाद उत्साह चरम पर है। क्या #TeamIndia जीत का सिलसिला जारी रख पाएगी या बांग्लादेश की वापसी होगी? मेरी टीम @ My11Cirlce को हराया और बड़ा पुरस्कार जीतो। अब अपनी टीम बनाओ!’

BCCI अध्यक्ष की ओर से किया गया यह ट्वीट, किसी उद्यम के प्रमोशन को बढ़ावा देने के साथ-साथ यह BCCI द्वारा संचालित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आधिकारिक पार्टनर Dream11 के लिए यह एम्बुश (नुकसान) मार्केटिंग का भी मुद्दा है। गांगुली ने इस साल इंग्लैंड में हुए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में कमेंट्री भी की थी। तब वे बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) के अध्यक्ष भी थे। अब एक फैंटेसी क्रिकेट लीग My11circle को लेकर किए गए ट्वीट के बाद सौरव गांगुली फिर से हितों के टकराव के मामले में फंसते दिख रहे हैं। उन्होंने अपने यूजर्स को मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन की भविष्यवाणी करने और नकद इनाम जीतने का मौका दिया था।

हालांकि, गांगुली इस मामले को हितों का टकराव नहीं मानते हैं। उन्होंने मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय के बाहर इस मुद्दे पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई टकरा है। यह मेरा निजी मामला है। यदि मैंने Dream 11 के बारे में ट्वीट किया होता तो वह हितों के टकराव के दायरे में आता। मुझे अपने ट्वीट में कोई हितों का टकराव जैसी बात नहीं दिखाई दे रही है।’ वेबसाइट के मुताबिक, गांगुली लगातार My11circle का प्रमोशन कर रहे हैं।
a href=”https://www.jansatta.com/khel/”>