भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बंगाल और रेलवे की पूर्व क्रिकेटर श्यामा देव साव को सीनियर महिला सेलेक्शन कमेटी में चुना है। श्यामा देव साव इस समिति में मिठु मुखर्जी की जगह लेंगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसके संबंध में एक आधिकारिक सूचना जारी की। सूचना कहा गया है, “क्रिकेट सलाहकार समिति ने महिला चयन समिति और जूनियर क्रिकेट समिति में एक चयनकर्ता के पद के लिये आवेदनों पर विचार किया।’’

सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा, और जतिन परांजपे वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने क्रमशः महिला चयन समिति और जूनियर क्रिकेट समिति में एक चयनकर्ता के पदों के लिए आवेदनों की जांच की। सीएसी ने इन पदों के लिए सर्वसम्मति से श्यामा देव साव और श्री वीएस तिलक नायडू के नाम की सिफारिश की।

51 साल की श्यामा देव साव बाएं हाथ की बल्लेबाज और बाएं हाथ की तेज गेंदबाज रही हैं। उन्होंने भारत के लिए 1995 में तीन टेस्ट खेले हैं, जिसमें दो अर्द्धशतक और पांच विकेट लिए हैं। घरेलू सर्किट में साव ने बंगाल के लिए 1985 से 1997 के बीच में खेला और 1998 से 2002 के बीच रेलवे का प्रतिनिधित्व किया। वह दो बार बंगाल की चयनकर्ता भी रही।

मिठु मुखर्जी का कार्यकाल समाप्त हो गया है जो सितंबर 2020 में नियुक्त हुई थी । उन्होंने एन श्रीनिवासन के बीसीसीआई अध्यक्ष रहते दो साल का कार्यकाल पूरा किया था। बीसीसीआई ने वी एस तिलक नायडू को मेन्स जूनियर चयन समिति का अध्यक्ष बनाया। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज नायडू ने 93 प्रथम श्रेणी मैचों में कर्नाटक, दलीप ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में दक्षिण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। वह जूनियर चयन समिति में एस शरत की जगह लेंगे जो अब सीनियर चयन समिति का हिस्सा हैं।