भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उन खिलाड़ियों से सख्त नाराज है जो सिर्फ आईपीएल के इंतजार में घरेलू क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं। बोर्ड ने ऐसे खिलाड़ियों के लिए एक फरमान सुना दिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों के लिए रणजी ट्रॉफी का अगला राउंड खेलना अनिवार्य कर दिया है जो अभी टीम से बाहर चल रहे हैं।
क्या कहा है बोर्ड ने?
बोर्ड ने अपने फैसले में कहा है कि अभी जो खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं या फिर एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं वह सभी तत्काल प्रभाव से 16 फरवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड के मैचों में अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ जाएं। बोर्ड के आदेश में कहा गया है कि खिलाड़ी केवल इंटरनेशनल क्रिकेट या फिर आईपीएल को प्राथमिकता नहीं दे सकते बल्कि उन्हें खुद को घरेलू क्रिकेट के लिए भी उपलब्ध रखना होगा। बोर्ड का यह फैसला इशान किशन जैसे उन सभी खिलाड़ियों पर लागू होगा जो अभी राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
बड़ौदा में हार्दिक के साथ प्रैक्टिस करते दिखे थे इशान
बीसीसीआई की ओर से इस फरमान से जुड़ा एक ईमेल सभी खिलाड़ियों को चला गया है। बोर्ड के इस निर्देश के बाद उन सभी खिलाड़ियों को 16 फरवरी से पहले अपनी-अपनी रणजी ट्रॉफी टीम से जुड़ना होगा। इन खिलाड़ियों में इशान किशन का नाम प्रमुख है, क्योंकि इशान को रणजी ट्रॉफी से दूरी बनाकर बड़ौदा में हार्दिक पंड्या के साथ प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था। बोर्ड ऐसे खिलाड़ियों से बहुत नाराज है जो आईपीएल के इंतजार में बैठे हैं और अपना समय बर्बाद कर रहे हैं।
इशान के अलावा इन खिलाड़ियों पर भी लागू होगा आदेश
बता दें कि इशान किशन को अपने गृह राज्य झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी खेलना है, लेकिन वह बड़ौदा में प्रैक्टिस कर रहे हैं। बीसीसीआई के इस आदेश के बाद इशान किशन को झारखंड और राजस्थान के खिलाफ होने वाले अगले मैच में टीम के साथ जुड़ना होगा। बीसीसीआई का यह फैसला इशान के अलावा क्रुणाल पंड्या और दीपक चाहर जैसे अन्य खिलाड़ियों पर भी लागू है जो या तो इंजरी या फिर फॉर्म के चलते टीम से बाहर हैं और रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहे। इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। श्रेयस अभी एनसीए में हैं।