बीसीसीआई ने जबसे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है तबसे यही सवाल उठ रहा है कि आखिर श्रेयस अय्यर और इशान किशन का नाम किसी भी ग्रेड में शामिल क्यों नहीं है। बीसीसीआई ने जो आधिकारिक बयान जारी किया उसमें केवल यही कहा गया कि इन दोनों खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा नहीं की गई। पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज अंजुम चोपड़ा का मानना है कि अगर केवल अनुशासन के कारण अय्यर और किशन को यह सजा दी गई है तो यह उनके साथ नाइंसाफी है।
इशान-श्रेयस के साथ सख्ती
अंजुम चोपड़ा ने जनसत्ता से बातचीत में कहा, ‘जो कारण दिए गए उसे देखकर कर लगता है कि थोड़ी ज्यादा सख्ती की गई है। जरूरी नहीं कि सभी कारण मीडिया को बताए जाए। अगर कोई और कारण है तो मुझे भरोसा है कि मैनेजमेंट ने श्रेयस अय्यर और इशान किशन से बात की होगी। उनसे कहा होगा कि वह खेलें। इसके बावजूद इशान और श्रेयस वह नहीं कर रहे हैं जो उनसे कहा जा रहा है तो बीसीसीआई का यह फैसला अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकता है।’
बोर्ड जानता है असली कारण
बीसीसीआई ने इशान और श्रेयस अय्यर से घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा था लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने ऐसा नहीं किया। घरेलू क्रिकेट के महत्तव पर अंजुम ने कहा, ‘मैंने भी मीडिया के माध्यम से ही पढ़ा है। यह सही है कि हम घरेलू क्रिकेट का स्तर नीचे नहीं कर सकते। घरेलू क्रिकेट कितना अहम है हम वह देख रहे हैं। हम कहते थे कि आईपीएल अहम है लेकिन आज जिन नए खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है वह घरेलू क्रिकेट से ही निकल कर आए हैं। ऐसा नहीं है कि खिलाड़ी खेलना नहीं चाहते। एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर और इशान के साथ ज्यादा सख्ती की गई है। अगर मैनेजमेंट की तरफ देखें तो कोई और कारण भी हो सकता है। यह कारण बोर्ड बेहतर तरीके से कारण जानते होंगे।’
खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग मापदंड
अय्यर और इशान के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद हार्दिक पंड्या पर भी सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि हार्दिक भी घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे लेकिन वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड ए का हिस्सा हैं। इस पर अंजुम ने कहा, ‘मैं सारे कारण नहीं जानती। इशान वर्ल्ड कप के बाद साउथ अफ्रीका दौरे से हट गए और सीधा आईपीएल खेलेंगे। इशान के साथ कोई अलग कारण है तो वह मैनेजमेंट जानता होगा या खिलाड़ी। लेकिन बाहर कारण यही बताया कि उन्हें कहा गया कि घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए और वह नहीं खेले। उस लिहाज से भी अनुशासनात्कम कार्रवाई की। लेकिन फिर मापदंड अलग हो नहीं हो सकते हैं। दो खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग मापदंड अलग नहीं रख सकते।’
केएल राहुल के लिए पाटीदार होंगे टीम से बाहर
उन्होंने आगे कहा, ‘अब हम सुन रहे हैं कि अगर केएल राहुल आएंगे तो रजत पाटीदार को पांचवें टेस्ट से पहले रिलीज कर दिया जाएगा । अब केएल राहुल इंग्लैंड से वापस आएंगे, फिट है या नहीं पता नहीं है। अगर यहां रजत पाटीदार ने दो मैचों में शतक या अर्धशतक लगाया होता तो हम यह सवाल ही नहीं करते। हम कहते कि जो जहां बैठे हुआ है वहीं बैठा रहे। हम इसी टीम के साथ खेलेंगे। लेकिन रजत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन हम जानते हैं कि वह शानदार खिलाड़ी हैं। हम जानते हैं कि वह घरेलू क्रिकेट में रन बनकर आए हैं। हर किसी को समय लगता है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कामयाबी हासिल करने में। यशस्वी जायसवाल ने ऐसा कर लिया, सरफराज ने कर लिया लेकिन रजत को समय लग रहा है। क्योंकि रजत फॉर्म में नहीं है इसलिए हम कह रहे हैं कि वापस ले जाएं इनको, यह तो ड्रॉप हो जाएंगे। इनको घरेलू क्रिकेट खिलाइए। मापदंड अलग नजर आ रहे हैं लेकिन हम इसके पीछे का कारण नहीं जानते।’