बीसीसीआई इन दिनों पुरुष टीम के लिए चीफ सेलेक्टर की खोज में है। शुक्रवार, 30 जून 2023 को बोर्ड फैसला करेगा कि यह पद किसे दिया जाएगा। इस रेस में सबसे आगे उस पूर्व भारतीय खिलाड़ी का नाम है जिसकी तुलना एक समय पर सचिन तेंदुलकर से होती थी और जिसकी शादी खबरों में छा गई थी। विराट कोहली-रोहित शर्मा समेत पूरी टीम इंडिया की किस्मत का फैसला अब इसी खिलाड़ी के हाथ में होगा। यह खिलाड़ी है टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर जिनका चीफ सेलेक्टर बनना लगभग तय है।

अजीत अगरकर 2021 में भी दे चुके हैं इंटरव्यू

भारत के मुख्य चयनकर्ता की दौड़ में शामिल अजित अगरकर ने बृहस्पतिवार को आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच के पद से इस्तीफा दे दिया । अगरकर 2021 में भी चयनकर्ता के पद के लिये इंटरव्यू दे चुके हें जब उत्तर क्षेत्र से चेतन शर्मा समिति के अध्यक्ष बने थे। दिवंगत रमाकांत आचरेकर के शिष्य रहे 45 वर्ष के अगरकर 191 वनडे, 26 टेस्ट और चार टी20 मैच खेल चुके हैं।

सचिन तेंदुलकर से होती थी अगरकर की तुलना

जब अजीत अगरकर ने डेब्यू किया तो उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से हुआ करती थी। उनके बल्लेबाजी शॉट सचिन जैसे ही थे। दोनों एक गुरु के चेले थे, ऐसे में दोनों का खेल काफी एक जैसा था। अगरकर को कई मौके पर सचिन से भी आगे माना जाता था क्योंकि वह अच्छी गेंदबाजी भी कर लेते थे। हालांकि अगरकर अपने करियर में सचिन के जितनी सफलता हासिल नहीं कर पाए।

अजीत अगकर ने मुस्लिम लड़की से की थी शादी

अगरकर सिर्फ खेल ही नहीं बल्कि अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में रहे थे। अजीत अगरकर ने साल 2002 में फातिमा नाम की लड़की से शादी की थी जो की इस्लाम धर्म से ताल्लुक रखती थीं। कई खबरों के मुताबिक अगरकर और फातिमा की पहली मुलाकात साल 1999 में हुई थी। फातिमा अगरकर की दोस्त की बहन थीं। पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार हुआ। अगरकर मj ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते थे और फातिमा मुसलमान थी। परिवार शादी के लिए तैयार नहीं था। हालांकि दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर फिर भी शादी की। यह शादी काफी चर्चा में रही थी।