भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरू में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कप्तान कोहली 15 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि अंपायर के फैसले को लेकर सवाल उठ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज हेजलवुड की गेंद विराट के पैड पर लगी थी जिसके बाद अपील हुई और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। विराट ने डीआरएस लिया लेकिन फैसला नहीं बदला गया और विराट को आउट दिया गया। गेंद विराट की पैड पर लगी तो दो आवाजें सुनी दी ऐसा लग रहा था कि गेंद विराट के बल्ले के किनारे से लगी है। तीसरे अंपायर ने अपने फैसले को सुनाने में काफी समय लिया। लेकिन कोई असर नहीं हुआ और विराट को आउट दे दिया गया। विराट के आउट होने के बाद बीसीसीआई ने ट्वीट करके पूछा है कि क्या विराट आउट थे! बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा,” आउट या नोट आउट? रिचर्ड केचलेवोरफ ने सोचा यह आउट है। लेकिन आप क्या सोचते हैं?

इस फैसले के बाद कई लोगों ने अंपायक के फैसले को लेकर नाराजगी जताई है। एक ने ट्विटर लिखा है कि बेनिफिट ऑफ़ डाउट बल्लेबाज को मिलता है। ऐसे में विराट को आउट नहीं दिया जाना चाहिए था। वहीं एक दूसके यूजर ने अंपायरिंग पर सवाल उठाए और लिखा कि बेहद घटिया अंपायरिंग। बेनिफिट ऑफ़ डाउट बल्लेबाज को देना चाहिए था। साथ ही डीआरएस का भी गलत इस्तेमाल किया गया।

बेंगलुरू टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 276 रन बनाए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 63 रन देकर 6 विकेट चटकाए। पारी में पांच या इससे अधिक लेने की उपलब्धि उन्‍होंने सातवीं बार हासिल की है। मेहमान टीम को पहली पारी के आधार पर 87 रनों की बढ़त हासिल हुई। बता दें बेंगलुरू टेस्‍ट के पहले दिन टीम इंडिया केवल 189 रन बनाकर आउट हो गई थी। सलामी बल्लेबाज के. राहुल के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज 50 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया था। चार टेस्‍ट की सीरीज में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 1-0 की बढ़त हासिल है।