Tim Paine: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन (Tim Paine) की ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में वापसी हो रही है। बिग बैश लीग (Big Bash League) में होबार्ट हरिकेंस (Hobart Hurricanes) के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) पर एक मैच का बैन लगा है। टिम पेन (Tim Paine) 5 महीने के बाद वापसी करने जा रहे हैं। उनके जगह टिम पेन शामिल हुए और होबार्ट हरिकेंस (Hobart Hurricanes) ने इस मुकाबले को 8 रनों से जीत लिया। 5 महीने बाद टीम के शामिल होने वाले टिम पेन ने 10 रनों की पारी खेली। एसआरएच के अकील हुसैन (Akeal Hosein) ने 3 विकेट चटकाए।

मैच का हाल (Match Summary)

होबार्ट हरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 122 रन बनाए। जिम्मी नीशम ने 28, शादाब खान ने 14, नाथन एलिस ने 21, जोएल पेरिस ने 12 और टिम पेन ने 10 रन बनाए। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए एकील हुसैन ने 3 विकेट लिए। उनके अलावा डेविड मूडी ने 3, रसेल ने 2 विकेट चटकाए।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से आरोन फिंच ने 13, अकील हुसैन ने 11 और विल सदरलैंड ने 40 रन बनाए। इसके अलावा जोनाथन वेल्स ने 26 रन बनाए। मेलबेर्न के लिए जोएल पेरिस ने 2, रिले मेरेडिथ ने 3, शादाब खान ने 2 विकेट चटकाए।

मैथ्यू वेड पर लगा एक मैच का बैन (Matthew Wade banned for one match)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी करके कहा कि पिछले 18 महीनों के भीतर आचार संहिता के तीन स्तर 1 के उल्लंघन के बाद मैथ्यू वेड को एक निलंबन अंक दिया गया था। दरअसल, वेड हाल में ही पर्थ स्कॉर्चर्स के स्टार फाफ डु प्लेसिस के शॉट खेलने से ठीक पहले जोर से बोल्ड चिलाया, जिसके बाद वो निशाने पर आ गए। जिसके बाद फाफ डु प्लेसिस आउट हो गए और वो बहुत गुस्से में दिखे।

5 महीने बाद मैदान पर की वापसी (Returning to the field after 5 months)

हरिकेंस की टीम के लिए पेन ने अपना आखिरी मैच 4 फरवरी 2018 को खेला था। उस मैच में होबार्ट हरिकेंस ने एडिलेड स्ट्राइकर्स का सामना किया था। टिम पेन पर एक सहकर्मा से जुड़े सेक्सटिंग स्कैंडल के बाद 2021 में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान के रूप में इस्तीफे की घोषणा कर दी। हरिकेंस के लिए पेन ने 44 मैचों में 1129 रन बनाए।