मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच बिग बैश लीग 2023-24 का मैच को खराब पिच न होने के कारण बेनतीजा रहा। लीग के इतिहास में यह पहली बार था कि खराब पिच के कारण कोई मैच को रोकना पड़ा। जिलॉन्ग के साइमंड्स स्टेडियम में स्कॉर्चर्स की पारी के दौरान रेनेगेड्स विल सदरलैंड की तीन गेंदें एक ही जगह पिच हुई। बल्लेबाज जोश इंगलिस को तीनों बार बीट हुए। तीनों गेंद की मूवमेंट चौंकाने वाली थी।
पर्थ स्कॉर्चर्स ने 6.5 ओवर में 2 विकेट पर 30 रन बना लिए थे। स्टीफन एस्किनाजी बगैर खाता खोले और कूपर कोनोली 6 रन बनाकर आउट हुए। आरोन हार्डी 20 और जोश इंगलिस 3 रन बनाकर क्रीज पर थे। टॉम रोजर्स ने 1 और विल सदरलैंड ने 1 विकेट लिया था। फॉक्स क्रिकेट के अनुसार बल्लेबाज पिच से नाखुश था। उसे “यह एक मजाक है” कहते हुए सुना गया। इसके बाद अंपायरों ने खेल रोक दिया और 20 मिनट की देरी के बाद घोषणा की कि इस पिच पर खेलना खतरनाक है।
बारिश का पानी पिच तक पहुंचा
बीते दिन यहां बारिश हुई थी। बारिश का पानी कवर से लीक होकर पिच पर पहुंच गया था। इसके कारण मैच के दौरान पिच पर असमान उछाल था। रेनेगेड्स के कप्तान आरोन फिंच ने कहा, “अंपायर क्या कह रहे थे मैंने नहीं सुना, लेकिन जाहिर तौर पर वे इस बात से चिंतित थे कि गेंद यहां गीले पैच से कैसे उछल रही हैं। यह गुड लेंथ पर थी। यह छह से सात मीटर की लेंथ थी। इसे लेकर थोड़ी चिंता थी।”
मैच जल्द समाप्त होने से दर्शक नाराज
मैच न होने से दोनों टीमों के बीच अंक बंटेगा। मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉर्चर्स को 1-1 अंक मिलेगा। यह मैच जल्द समाप्त होने से दर्शक नाराज दिखे। पूरे मैदान में शोर गूंज उठा और कुछ दर्शकों ने मैदान पर कुछ सामान फेंककर अपनी निराशा भी व्यक्त की।