BBL : बीग बैश लीग (Big Bash League) में मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) क्रीज पर लेट से पहुंच लेकिन अंपायर ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया। मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) ने एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) को 8 रनों से हराकर रोमांचक जीत हासिल की। एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के लिए मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने 74 रनों की पारी खेली और उनके पारी के बदौलत ही टीम को जीत मिल गई। टाइम आउट होने के बाद अंपायर ने स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को बल्लेबाजी करने दिया।
Time Out कब दिया जाता है
बल्लेबाज जब क्रीज पर 75 सेकंड में क्रीज पर पहुंचकर खेलने के लिए तैयार नहीं हो पाता, तब उसे टाइम आउट दिया जाता है। अगर कोई बल्लेबाज 75 सेकंड के बाद क्रीज पर पहुंचकर तैयार होता तो अगर इस दौरान फील्डिंग टीम के खिलाड़ियों ने अपील कर दिया तो अंपायर को रूल के मुताबिक आउट देना पड़ता है।
75 सेकंड के बाद क्रीज पर पहुंचे थे Marcus Stoinis
स्टोइनिस को आउट नहीं दिए जाने के बाद एडम होश ने कहा कि स्टोइनिस शानदार खिलाड़ी हैं। मैं सच कहूं तो उनकी पहली गेंद पर कवर पर था और मुझे पूरा यकीन था कि वो समय से बाद क्रीज पर पहुंचे हैं। स्टोइनिस 75 सेकंड में तैयार नहीं थे, इसलिए हमलोगों ने अपील की। लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। स्टोइनिस ने इस मैच में 35 गेंदों में तूफानी पारी खेलते हुए 74 रन बना डाले। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए। स्टोइनिस की टीम 8 रनों से जीत गई।
Marcus Stoinis ने भी रखा अपना पक्ष
होस के बयान के बाद स्टोइनिस ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मैंने स्टांस लेकर क्रीज से तोड़ा दूर खड़ा था, क्योंकि फील्डर्स अपनी जगह बदल रहे थे। जब तक फील्डिंग नहीं बदल जाती तब तक मैं स्टांस पर खड़ा होकर क्या करता। फिर मुझे पता कैसे चलता कि फील्डर कहां गया। मैं यह सुनिश्चत करता हूं कि क्या फील्ड लगी है तभी खेलता हूं।