एरोन फिंच ने बिग बैश लीग से रिटायरमेंट ले ली और उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए अपना आखिरी मैच मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ खेला। अपने आखिरी बिग बैश लीग मुकाबले में फिंच अपनी टीम के लिए एक भी रन नहीं बना पाए और 3 गेंदों का सामना करते हुए मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर कैच आउट हो गए। हालांकि उनकी टीम ने इस मैच में जीत दर्ज की और स्टार्स को 6 विकेट से हार मिली। वहीं फिंच की रिटायरमेंट के साथ ही उनकी 5 नंबर की जर्सी को भी मेलबर्न रेनेगेड्स ने उनसे सम्मान में रिटायर कर दिया।

बीबीएल के रिटायर हुए एरोन फिंच

मेलबर्न रेनेगेड्स ने डॉकलैंड्स स्टेडियम में बिग बैश लीग (बीबीएल) 2023-24 के 36वें लीग मैच में अपने पूर्व कप्तान आरोन फिंच को शानदार विदाई दी। इस दौरान रेनेगेड्स ने उनकी जर्सी नंबर 5 को रिटायर करने का फैसला किया। ऐसा पहली बार हुआ कि बीबीएल में किसी जर्सी को रिटायर किया गया। पूरे स्टेडियम के चारों तरफ स्टैंड पर थैंक यू फिंची लिखा हुआ था। तो वहीं मार्वल स्टेडियम में फिंच की बेटी एस्थर भी अपने पिता के साथ मौजूद थीं। फिंच के सम्मान में पूरे स्टेडियम को रेनेगेड्स के रंग लाल रंग से रंगा गया था।

37 साल के एरोन फिंच ने इससे पहले ही अपने 15 साल के लंबे करियर को विराम देते हुए बीबीएल और टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। स्टार्स के खिलाफ मैच से पहले फिंच ने कहा था कि यह आगे बढ़ने के समय है और आने वाले खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी वास्तव में अच्छी है और क्रिकेट अच्छे हाथों में है। आपको बता दें कि फिंच बीबीएल में रेनेगेड्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं साथ ही बीबीएस में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। फिंच की कप्तानी में इस टीम ने 2018-19 में बीबीएल खिताब भी जीता था। पिछले साल फरवरी में फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी।