BBL 2025: बिग बैश लीग 2025 के 30वें मैच में सिडनी सिक्सर्स का सामना पर्थ स्कॉचर्स के साथ हुआ। इस मैच में सिडनी की टीम को स्मिथ की शतकीय पारी के दम पर जीत मिली। सिडनी ने पहले खेलते हुए इस मैच में 20 ओवर में 3 विकेट पर 220 रन बनाए और इसके जवाब में पर्थ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 206 रन ही बना पाई और उसे 14 रन से हार मिली। स्मिथ को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
स्टीव स्मिथ ने तोड़ा मैक्सवेल, फिंच समेत 7 बल्लेबाजों का रिकॉर्ड
पर्थ के खिलाफ इस मैच में पहले खेलते हुए स्टीव स्मिथ ने 58 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और 64 गेंदों पर 121 रन बनाकर नाबाद रहे। बिग बैश लीग में ये स्टीव स्मिथ का तीसरा शतक था और वो इस लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में बेन मैकडरमॉट के साथ पहले नंबर पर आ गए। स्मिथ ने इस लीग में अपना तीसरा शतक 32 पारियों में लगाया जकि बेन ने ये कमाल 96 पारियों में किया था। वहीं स्मिथ ने इस शतक के साथ एक साथ 7 बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
बिगबैश लीग में 7 बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने 2-2 शतक लगाए हैं। इन 7 बल्लेबाजों में क्रेस सिमंस, ल्यूक राइट, उस्मान ख्वाजा, डार्सी शॉर्ट, एरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल शामिल हैं। अब स्टीव स्मिथ ने इस लीग में तीसरा शतक लगाकर इन सभी सातों बल्लेबाजों को एक झटके में पीछे छोड़ दिया। बिग बैश लीग में फिंच ने 105 पारियों में 2 शतक लगाए हैं जबकि मैक्सवेल ने 110 पारियों में 2 शतक लगाने का कमाल किया है।
बीबीएल में सबसे ज्यादा शतक
3 – स्टीव स्मिथ (32 पारी)
3 – बेन मैकडरमॉट (96 पारी)
2 – क्रेग सिमंस (20 पारी)
2 – एलेक्स कैरी (56 पारी)
2 – ल्यूक राइट (57 पारी)
2 – उस्मान ख्वाजा (69 पारी)
2 – डार्सी शॉर्ट (99 पारी)
2 – एरोन फिंच (105 पारी)
2 – ग्लेन मैक्सवेल (110 पारी)
इस बीच आपको बता दें कि विराट कोहली अपने परिवार समेत प्रेमानंद जी महाराज से मिले। महाराज ने उन्हें बताया कि इन दिनों वो मैदान पर क्यों रन नहीं बना पा रहे हैं और क्या करके वो फिर से सफल हो सकते हैं।