क्रिकेट की दुनिया में कई बार ऐसे मौके आए हैं जब खिलाड़ी संन्यास से यू टर्न लेकर वापसी करे। हालांकि शायद ही ऐसा हुआ हो जब कोई सहायक कोच संन्यास लेकर अपनी ही टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो जाए और फिर ऑलराउंडर वाला खेल भी दिखाए। बिग बैश लीग में ऐसा ही देखने को मिला।
टीम के कई खिलाड़ी थे चोटिल
सोमवार को बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर्स का मुकाबला ब्रिस्बेन बीच था। इस मैच से पहले कैमरन बैनक्रॉफ्ट और डैनियल सैम्स के बीच मैदान पर टक्कर हुई थी जिसके कारण यह खिलाड़ी सोमवार को मैच के लिए उपलब्ध नहीं थी। टीम के तीन और खिलाड़ी चोटिल थे। वहीं टीम के स्टार बल्लेबाज सैम कोनस्टास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कारण नहीं खेल पाए। ऐसे में टीम ने 41 साल के डैन क्रिश्चियन को खेलने का मौका दिया।
डैन ने लगाया 92 मीटर का छक्का
यह खिलाड़ी संन्यास से यूटर्न लेकर मैदान पर उतरा। उन्होंने न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी कमाल किया। क्रिश्चियन 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने 15 गेंदों में 23 रन बनाए और नाबाद रहे। इस पारी में 2 छक्के भी लगाए। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेवियर बारलेट की गेंद पर मिड-विकेट के ऊपर से 92 मीटर का छक्का लगाया। वह नाबाद रहे और सिडनी थंडर्स ने 20 ओवर में 173 रन बनाए।
इसके बाद जब बात गेंदबाजी करने की आई तो यहां भी क्रिश्चियन ने टीम के लिए भूमिका निभाई। क्रिश्चियन ने चार ओवर के स्पैल में 25 रन दिए और एक विकेट भी हासिल किया। उन्होंने नेथन मैक्स्वीनी को आउट किया जो कि सैम बिलिंग्स को कैच दे बैठे।
ब्रिस्बेन हीट ने पांच विकेट खोकर 18.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मैट रेनशॉ ने लगाए। उन्होंने 33 गेंदों में 48 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने दो छक्के और चार चौके लगाए। उनका स्ट्राइख रेट 205.71 का रहा।