Big Bash League: बिग बैश लीग 2023-24 के चैलेंजर मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ ब्रिसबेन हीट के ओपनर बल्लेबाज जोस ब्राउन ने तूफानी पारी खेल दी। ब्राउन के शतकीय पारी के दम पर ब्रिसबेन ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 214 रन बना डाला। इस मुकाबले में जोस ब्राउन ने क्रीज पर आते ही तूफानी बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल पाया हालांकि कप्तान मैकस्वीनी ने उनका साथ जरूर दिया।
जोस ब्राउन ने पारी में जड़े 12 छक्के 10 चौके, 41 गेंदों पर ठोका शतक
इस मैच में ब्रिसबेन हीट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पारी की शुरुआत करने के लिए जोस ब्राउन के साथ मैदान पर चार्ली वकीम क्रीज पर आए। इस टीम का पहला विकेट सिर्फ 8 रन के स्कोर पर गिर गया और चार्ली सिर्फ 7 रन के स्कोर पर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए फिर क्रीज पर कप्तान मैकस्वीनी आए और उनके व ब्राउन के बीच दूसरे विकेट के लिए 119 रन की शतकीय साझेदारी हुई और फिर मैकस्वीनी 33 रन बनाकर आउट हो गए।
मैकस्वीनी के आउट होने के बाद भी जोस ब्राउन का बल्ला गरजता रहा। वह जब आउट हुए तब तक टीम का स्कोर 192 रन तक पहुंच चुका था और वह अपना काम कर चुके थे। ब्राउन ने इस मैच में अपनी शतकीय पारी के दौरान 12 छक्के और 10 चौके जड़े और 57 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन की गजब की पारी खेल डाली। उन्होंने 41वें गेंद पर छक्का लगाते हुए अपना शतक पूरा किया और वह बीबीएल इतिहास में नॉकआउट फाइनल में दूसरी सबसे तेज गति से शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। ब्राउन के आउट होने के बाद बाद के बल्लेबाज ज्यादा स्कोर नहीं कर पाए और इस टीम ने 7 विकेट गंवाकर 214 रन बनाए।