ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी में मेलबर्न स्टार्स को बिग बैश लीग 2023 के पहले ही मुकाबले में ब्रिसबेन हीट ने 103 रन से बड़े अंतर से पीट दिया। बिग बैश लीग 2023-24 सीजन की शुरुआत हो चुकी है और इस सीजन का पहला मुकाबला मेलबर्न और ब्रिसबेन के बीच खेला गया। इस मैच में ब्रिसबेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 214 रन बनाए। वहीं मेलबर्न की टीम को जीत के लिए 215 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन यह टीम 15.1 ओवर में 111 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे हार मिली।

नहीं चला मैक्सवेल का बल्ला

इस मुकाबले में मेलबर्न की टीम को जीत के लिए 215 रन का टारगेट मिला था, लेकिन इस टीम के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप हो गए। ब्रिसबेन की गेंदबाजी के सामने यह टीम पूरी तरह से बिखर गई और सिर्फ 111 रन पर आउट हो गए। इस टीम की तरफ से कप्तान मैक्सवेल ने 14 गेंदों पर 23 रन, जो बर्न्स ने 23 गेंदों पर 22 रन जबकि हिल्टन कार्टराइट ने 16 गेंदों पर 33 रन की तेज पारी जरूर खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए। टीम के 8 बल्लेबाज इस मैच में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। ब्रिसबेन की तरफ से इस मैच में मिचेल स्वेपसन ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

मुनरो ने खेली नाबाद 99 रन की पारी

इस मुकाबले में ब्रिसबेन की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान उस्मान ख्वाजा के साथ क्रीज पर कोलिन मुनरो आए और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी हुई, लेकिन ख्वाजा 19 गेंदों पर 4 चौकों के साथ 28 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मार्नस लाबुशेन आए और उन्होंने ने भी 23 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 30 रन की अच्छी पारी खेली। दूसरे विकेट के लिए लाबुशेन और मुनरो के बीच 82 रन की साझेदारी हुई।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सैम बिलिंग्स ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और वह एक छक्का और एक चौके के साथ 11 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैक्स ब्रायंट ने आखिरी वक्त पर तेज पारी खेलते हुए 7 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से नाबाद 15 रन बनाए और इसमें उन्होंने आखिरी ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार चौके भी जड़े। इस मैच में मुनरो ने काफी अच्छी पारी खेली और 5 छक्के और 9 चौकों की मदद से 61 गेंदों पर नाबाद 99 रन बनाए।