Big Bash League 2023-24: बेन ड्वारशुइस (3.5 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट) की अगुआई में मजबूत गेंदबाजी प्रदर्शन और कप्तान मोइजेस हेनरिक्स (50 गेंदों में 59 रन) के संयमित अर्धशतक ने सिडनी सिक्सर्स को शुक्रवार 19 जनवरी 2024 को कैरारा ओवल में ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ 39 रन से जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) 2023-24 के फाइनल में जगह बनाई।
बिग बैश लीग 2023-24 का फाइनल 24 जनवरी 2024 को खेला जाना है। इस हार के कारण ब्रिसबेन हीट को अब चैलेंजर मुकाबला खेलना होगा। जहां उसकी भिड़ंत पर्थ स्कॉर्चर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच नॉकआउट मैच के विजेता से होगी। चैलेंजर जीतने वाली टीम 24 जनवरी को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ फाइनल में उतरेगी।
सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग के इतिहास में 7वीं बार फाइनल में जगह बनाई है। वह अब तक 3 बार चैंपियन रह चुकी है। सिडनी सिक्सर्स ने आखिरी बार 2020-21 में खिताब जीता था। इससे पहले सिडनी सिक्सर्स 2019-20 और 2011-12 में भी चैंपियन रही थी। सिडनी सिक्सर्स 2014-15, 2016-17 और 2021-22 में भी टूर्नामेंट का फाइनल भी खेल चुकी है। तब उसे तीनों बार पर्थ स्कॉर्चर्स से हार झेलनी पड़ी थी।
सिडनी सिक्सर्स ने 20 ओवर में बनाए 152 रन
चैलेंजर मैच की बात करें तो ब्रिस्बेन हीट के कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी सिक्सर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाए। सिडनी सिक्सर्स की ओर से ओपनर डेनियल ह्यूज ने 33 गेंद में 42 रन बनाए और जैक एडवर्ड्स 8 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
कप्तान मोइजेस हेनरिक्स ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 3 छक्के लगाए। जब तक कप्तान मोइजेस हेनरिक्स क्रीज पर थे तब तक ऐसा लग रहा था कि सिडनी सिक्सर्स 165 से 170 का स्कोर बना लेगी, लेकिन एक बार साझेदारी टूटने के बाद नए बल्लेबाजों को पिच पर तालमेल बिठाने के लिए संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि ब्रिस्बेन हीट के गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स रनगति पर ब्रेक लगा दिया।
ब्रिस्बेन हीट 17.5 ओवर में 113 रन पर हुई ढेर
ब्रिस्बेन हीट के माइकल नेसर ने 27 रन देकर 3 विकेट लिए। स्पेंसर जॉनसन और पॉल वाल्टर 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिस्बेन हीट 17.5 ओवर में 113 रन ही बना पाई। सिडनी सिक्सर्स की ओर से बेन ड्वारशुइस के अलावा जैक एडवर्ड्स और हेडन केर ने क्रमशः 26 और 18 रन देकर 2-2 विकेट लिए। बेन ड्वारशुइस प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।