बिग-बैश लीग 2023-24 की शुरुआत हो चुकी है और इस लीग के पहले मुकाबले में ब्रिसबेन हीट ने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। इस मैच में मेलबर्न के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी टीम के गेंदबाज पहली पारी में ज्यादा प्रभावशाली नहीं दिखे और उस्मान ख्वाजा की कप्तानी वाली ब्रिसबेन ने मेलबर्न के खिलाफ 200 से ज्यादा का स्कोर बोर्ड पर टांगने में सफलता प्राप्त की।

मैक्सवेल की हुई धुनाई, शतक से चूके कोलिन मुनरो

इस मैच में ब्रिसबेन की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान उस्मान ख्वाजा के साथ क्रीज पर कोलिन मुनरो आए और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी हुई, लेकिन ख्वाजा 19 गेंदों पर 4 चौकों के साथ 28 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मार्नस लाबुशेन आए और उन्होंने ने भी 23 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 30 रन की अच्छी पारी खेली। दूसरे विकेट के लिए लाबुशेन और मुनरो के बीच 82 रन की साझेदारी हुई।

इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सैम बिलिंग्स ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और वह एक छक्का और एक चौके के साथ 11 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैक्स ब्रायंट ने आखिरी वक्त पर तेज पारी खेलते हुए 7 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से नाबाद 15 रन बनाए और इसमें उन्होंने आखिरी ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार चौके भी जड़े।

इस मैच में मुनरो ने काफी अच्छी पारी खेली, लेकिन शतक के करीब आकर वह थोड़े धीमे हो गए और इसकी वजह से वह अपना शतक सिर्फ एक रन से पूरा करने में असफल रहे। उन्होंने 5 छक्के और 9 चौकों की मदद से 61 गेंदों पर नाबाद 99 रन की पारी खेली। इस मैच में मेलबर्न की तरफ से जोल पेरिस, मैक्सवेल और कूल्टर-नाइल ने एक-एक विकेट लिए, लेकिन मैक्सवेल की इस मैच में सबसे ज्यादा कुटाई हुई और उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 44 रन लुटाए और 10 वाइड गेंदें फेंकी और इस दौरान उनका इकॉनामी रेट 14.70 का रहा और वह अपनी टीम की तरफ से सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।