ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में हर दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं, लेकिन बुधवार की रात को होबार्ट हरिकेंस और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया मैच दिल की धड़कनें थाम देने वाला था। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में आखिरी ओवर का रोमांच ऐसा था कि दर्शकों का फुल पैसा वसूल हो गया। इस नॉकआउट मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स को आखिरी ओवर में 26 रन की जरूरत थी, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की टीम सिर्फ 3 रन से मैच हार गई और उसे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

मैक्सवेल और स्टॉयनिस ने आखिरी ओवर को बनाया रोमांचक

होबार्ट हरिकेंस की ओर से आखिरी ओवर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल ओवेन ने डाला। जिस वक्त आखिरी ओवर में 26 रन की जरूरत थी उस समय क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टॉयनिस बल्लेबाजी कर रहे थे। यह दोनों ही खिलाड़ी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। जब ओवर की शुरुआत हुई तो लग रहा था कि यह मैच हरिकेंस आसानी से जीत जाएंगे, लेकिन ओवर की पहली ही गेंद पर स्टॉयनिस ने छक्का जड़ दिया। अब 5 गेंद में 20 रन की जरूरत थी। मेलबर्न स्टार्स के खेमे में जीत की उम्मीद जगने लगी।

सोने-चांदी से नहीं, इन चीजों से बनाई गई है भारत-न्यूजीलैंड T20I सीरीज की ट्रॉफी; BCCI ने क्यों किया ऐसा

ओवर में आगे क्या हुआ?

आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगने के बाद हरिकेंस पर थोड़ा दबाव पड़ा। अगली गेंद वाइड रही और उसके बाद की गेंद पर स्टॉयनिस का विकेट गिर गया। यह विकेट ही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। स्टॉयनिस के आउट होने के बाद हिल्टन कार्टराइट बैटिंग के लिए। हिल्टन ने अगली तीन गेंद पर जो कमाल किया उसने मैच देख रहे सभी दर्शकों की धड़कनों को और बढ़ा दिया।

ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो चौके लगे और पांचवीं गेंद पर छक्का पड़ गया। अब आखिरी गेंद पर 5 रन की जरूरत थी। जीत के लिए छक्का चाहिए था और मैच को टाई करने के लिए चौके की जरूरत थी, लेकिन आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 रन आया और इस तरह हरिकेंस ने इस मैच को 3 रन से जीत लिया। मेलबर्न स्टार्स इस नॉकआउट मुकाबले में हार कर बाहर हो गई।

7 ओवर में 85 का था लक्ष्य

होबार्ट के मैदान पर बारिश के चलते यह मैच सबसे पहले 20-20 ओवर के बजाय 10-10 ओवर का किया गया था। होबार्ट हरिकेंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 114 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। इसके बाद फिर से बारिश हुई और हरिकेंस को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 7 ओवर में 85 का टारगेट मिला, लेकिन होबार्ट की टीम 7 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 81 रन की बना पाई।

इस मैच को जीतकर होबार्ट हरिकेंस ने न सिर्फ मैच अपने नाम किया, बल्कि चैलेंजर मुकाबले में भी जगह बना ली। अब होबार्ट का सामना 23 जनवरी को सिडनी सिक्सर्स से होगा जो यह मैच जीतेगा वह फाइनल में पहुंच जाएगा।