ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग के 13वें संस्करण में मंगलवार को मेलबर्न स्टार्स का मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स से हुआ। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 8 विकेट से मात दे दी। टूर्नामेंट में तीन लगातार हार के साथ शुरुआत करने वाली मेलबर्न स्टार्स की यह लगातार चौथी जीत थी। इस जीत के साथ ही स्टार्स ने पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर जगह बना ली है। वहीं मेलबर्न रेनेगेड्स हार के बाद अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है।
मैक्सवेल का ऑलराउंडर प्रदर्शन
मेलबर्न स्टार्स की जीत में टीम के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल के ऑलराउंडर प्रदर्शन का अहम योगदान रहा। उन्होंने गेंद और बल्ले से जीत में खास भूमिका निभाई। मैक्सवेल ने पहले तो गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 1 विकेट चटकाया। वहीं जब बल्लेबाजी की बात आई तो उन्होंने 15 गेंद में 32 रन की विस्फोटक पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई। इस विस्फोटक पारी में मैक्सवेल ने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट 213.33 का रहा। इस प्रदर्शन के चलते ग्लेन मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
14-14 ओवर का हुआ था मैच
इस मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। बारिश से प्रभावित होने के बाद मैच 14-14 ओवर का किया गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 14 ओवर में 100 तक भी नहीं पहुंच पाई और 7 विकेट खोकर 97 रन ही स्कोरबोर्ड पर लग पाए। रेनेगेड्स की ओर से ओपनर क्विंटन डिकॉक ने सबसे अधिक 23 रन की पारी खेली। डिकॉक ने अपनी पारी में 3 चौके ओर 1 छक्का जमाया। जवाब में मेलबर्न स्टार्स ने 98 रन के लक्ष्य को 12.1 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
