बिग बैश लीग (Big Bash League 2020-21) के नॉकआउट मैच में ब्रिस्बेन हीट ने सिंडनी थंडर को 7 विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट में क्रिस लिन की कप्तानी वाली ब्रिस्बेन की टीम की ये लगातार चौथी जीत है। इस जीत के साथ ही वह चैलेंजर में पहुंच गई है। वहां उसका मुकाबला पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम से होगा। चैलेंजर मैच जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। फाइनल में उसकी भिड़ंत सिडनी सिक्सर्स से होगी।

मैच में टॉस जीतकर ब्रिस्बेन हीट ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सिडनी थंडर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एलेक्स हेल्स 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और कप्तान कैलम फर्गुसन ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की। ख्वाजा 30 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद फर्गुसन 20 गेंद पर 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सैम बिलिंग्स ने इसके बाद पारी को संभालने की कोशिश की। उन्होंने 24 गेंद पर 34 रन बनाए। इस दौरान तीन चौके और एक छक्का लगाया।

बिलिंग्स के आउट होने के बाद टीम को लगातार झटके लगते रहे। एलेक्स रॉस 9 रन, डेनियल सम्स 1 रन, क्रिस ग्रीन 2 रन और एडम मिल्ने खाता खोले बगैर आउट हो गए। बेन कटिंग ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 18 गेंद पर 34 रन बनाए। इस दौरान एक चौका और चार छक्के लगाए। ब्रेंडन डोगेट 10 रन पर नाबाद रहे। सिडनी थंडर ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन बनाए। जवाब में ब्रिस्बेन हीट ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 162 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

ब्रिस्बेन हीट के ओपनर जो डेनली खाता खोले बगैर आउट हो गए। क्रिस लिन ने 8 गेंद पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 10 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 30 गेंद पर 32 रन बनाए। उनके बल्ले से तीन चौके निकले। सैम हीजलेट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 49 गेंद पर नाबाद 74 रन बनाए। इस दौरान 6 चौके और तीन छक्के लगाए। जिम्मी पियर्सन 24 गेंद पर 43 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके बल्ले से दो चौके और तीन छक्के निकले।