खेल के मैदान पर चोटिल होना खिलाड़ी के लिए कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन कई बार यह चोट इतनी गहरी होती है कि उसका दर्द जिंदगी भर के लिए रह जाता है। सर्बिया के बास्केटबॉल खिलाड़ी बोरिसा सिमानिक को मैदान पर इतनी गंभीर चोट लगी कि उन्हें अपनी एक किडनी खोनी पड़ी।

सिमानिक के पेट में लगी विरोधी की कोहनी

बुधवार को साउथ सुदान और सर्बिया का मुकाबला चल रहा था। मैच खत्म होने में दो मिनट का ही समय बचा था। साउथ सूदान के नूनी ओमट बास्केट करने की कोशिश कर रहे थे। इसी कोशिश में उनका हाथ सिमानिक के पेट पर लगा। सिमानिक दर्द से चिल्लाने लग गए जिसे देखकर वहां हर कोई बहुत घबरा गया। सिमानिक को फौरन डॉक्टर के पास ले जाया गया।

टीम पूरी रात खोजती रही ब्लड

इस हादसे के बाद सर्बिया की टीम पूरी रात नहीं सोई। सिमानिक का खून बहुत बह रहा था और सभी खिलाड़ी उनके लिए खून का इंतजाम करने में लगे थे। सिमानिक की दो सर्जरी की गई और इस सर्जरी में उनकी किडनी को निकाल ली गई। इस खबर ने टीम पर काफी असर किया है जो कि मंगलवार को अपना क्वार्टरफाइनल मैच खेलने उतरेगी।

विरोधी खिलाड़ी ने मांगी माफी

सिमानिक कोओमोट की कोहनी लगी थी। ओमोट ने इस हादसे को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत दुख है। एक खिलाड़ी के तौर पर मैं इस स्थिति को समझता हूं और माफी मांगता हूं। किसी भी खिलाड़ी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए।’ सिमानिक अभी भी मनीला में और अब तक यह साफ नहीं है कि कब डिस्चार्ज होंगे। उनकी टीम और पूरा देश अपने खिलाड़ी के ठीक होने की दुआ कर रहा है।