अमेरिका (United States) के प्रसिद्ध बास्केटबॉल प्लेयर माइकल जॉर्डन (Michael Jordan) के 35 साल पुराने जूतों ने रिकॉर्ड बना दिया है। एक नीलामी में एनबीए (NBA) लीजेंड माइकल जॉर्डन के ये स्नीकर्स (Sneakers) 6,15,000 डॉलर (करीब 4 करोड़ 60 लाख रुपए) में बिके हैं।

मशहूर नीलामी घर क्रिस्टी ने स्टेडियम गुड्स के साथ ‘ओरिजनल एयर: माइकल जॉर्डन गेम वॉर्न एंड प्लेयर एक्सक्लूसिव स्नीकर रेअरिटीज’ नाम से ऑक्शन का आयोजन किया था। यह नीलामी 30 जुलाई से 13 अगस्त तक चली। इस साल मई में ही माइकल जॉर्डन के जूते रिकॉर्ड 560,000 डॉलर में बिके थे, लेकिन ताजा नीलामीमें यह रिकॉर्ड टूट गया।

माइकल जॉर्डन के इन 35 साल पुराने जूतों ने भले ही सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, लेकिन नीलामी घर को यह कीमत उसके उम्मीद के मुताबिक नहीं है। क्रिस्टी को उम्मीद थी कि ये जूते 650,000 से 850,000 डॉलर के बीच बिकेंगे। द नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) ने माइकल जॉर्डन को द ग्रेटेस्ट बास्केटबॉल प्लेयर ऑफ ऑलटाइम की पदवी दी है।

Extramarital Affairs: डिएगो माराडोना, टाइगर वुड्स से लेकर टायसन फ्यूरी तक: इन खिलाड़ियों ने शादी-शुदा होते हुए बनाए 500 से ज्यादा महिलाओं से संबंध

जार्डन ने 2003 में इस खेल से संन्यास ले लिया था। जॉर्डन के ये स्नीकर्स नाइक एयर जॉर्डन 1 हाईज का जोड़ा थे। इनको ‘दुर्लभतम’ की श्रेणी में रखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माइकल जॉर्डन ने 1985 में शिकागो में हुए एक प्रदर्शनी मैच में इन स्नीकर्स का इस्तेमाल किया था।

क्रिस्टी के मुताबिक, ‘ये जूते कभी भी एक बार में ऑफर किए गए माइकल जॉर्डन के फुटवीयर्स में से ‘ग्रेटेस्ट कलेक्शन’ थे। सीधे शब्दों मे कहें तो माइकल जॉर्डन और उनके फुटवीयर्स की सिग्नेचर लाइन ने आधुनिक बास्केटबॉल और स्नीकर कलेक्शन के विश्वव्यापी ट्रेंड की नींव रखी।’

माइकल जॉर्डन और नाइकी के स्वामित्व वाले ब्रांड जॉर्डन ने इस साल जून में ऐलान किया था कि वे नस्लीय समानता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के काम में जुटे संगठनों को 100 मिलियन डॉलर दान में देंगे। सोशल मीडिया पर जारी एक संयुक्त बयान में जॉर्डन और उनके ब्रांड ने कहा था, ‘ये पैसा 10 साल के अंदर दिया जाएगा। इसका लक्ष्य नस्लीय समानता और सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करना और शिक्षा को बढ़ावा देना होगा।’