Barbados Tridents vs Trinbago Knight Riders, BT vs TKR CPL T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Live Cricket Score Updates: कैरीबियन प्रीमियर लीग 2019 में आज यानी कि 27 सितंबर को बारबाडोस ट्राइडेंट्स बनाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच केंगिस्टन ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। देखना होगा कि दोनों टीमें इस अहम मुकाबले में किस रणनीति के साथ उतरती हैं।

अंक तालिका के लिहाज से देखें तो ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 6 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 4 मुकाबले में जीत मिली है। वहीं, बारबाडोस की बात करें तो उसने 6 मैच में से सिर्फ 2 में ही जीत हासिल की है। ट्राइडेंट्स की कमान जेसन होल्डर के हाथ में है तो वहीं ट्रिनबागो की जिम्मेदारी कीरोन पोलार्ड के हाथों में है। ऐसे में देखना होगा कि दोनों टीमें किन खिलाड़ियों के साथ उतरती हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवनः

बारबाडोसःजॉनसन चार्ल्स (WK), एलेक्स हेल्स, जस्टिन ग्रीव्स, डैनियल क्रिस्चियन, जेपी डुमिनी, जेसन होल्डर (c), जोनाथन कार्टर, एशले नर्स, रेमन रिफ़र, हैरी गुरने, रोशॉन प्राइमस और हेडन वाल्श।

ट्रिनबागोः कॉलिन मुनरो, लेंडल सिमंस, दिनेश रामदीन, कीरोन पोलार्ड (C), जिमी नीशम, डेरेन ब्रावो, सीक्युगे प्रसन्ना, अकलीनहोसैन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप और अली खान।