व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा महान बॉक्सर मोहम्मद अली के अंतिम संस्कार में शरीक नहीं होंगे। गौरतलब है कि अली की अंतिम यात्रा लुईविले में शुक्रवार को निकाली जाएगी। कार्यक्रम में शरीक नहीं होने के पीछे ओबामा ने उनकी सबसे बड़ी बेटी के ग्रेजुएशन कार्यक्रम में जाने को वजह बताया है।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जेन फ्राइडमेन ने बताया कि ओबामा उनकी सबसे बड़ी बेटी मालिया की हाई स्कूल ग्रेजुएशन सेरेमनी में जाने की व्यतता के चलते अली की अंतिम यात्रा में नहीं आ पाएंगे। हालांकि एक नजदीकी के द्वारा ओबामा और मिशेल की ओर से शुक्रवार को एक लेटर पढ़ा जाएगा।