अंडर-19 विश्वकप का फाइनल मैच भारत-बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन बांग्लादेश ने इस मैच में तीन विकेट से जीत हासिल कर पहल बार विश्वकप का खिताब अपने नाम किया। इस मैच में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मुकाबले के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बांग्लादेशी खिलाड़ी भारतीय प्लेयर्स के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं।
बारिश बाधित इस मुकाबले में बांग्लादेश ने तीन विकेट से जीत दर्ज की। जैसे ही बांग्लादेश के चैंपियन बनने की घोषणा हुई वैसे ही मैदान पर बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने पहुंच कर जश्न मनाना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक एक खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ी के पास पहुंचा और उसके सामने खड़ा हो गया।
यही नहीं, बांग्लादेशी खिलाड़ी ने कुछ भड़काऊ बात भी कही, जिसके बाद सामने खड़े भारतीय खिलाड़ी ने उसे हाथ से दूर हटाया। यही नहीं, इसके बाद अंपायर को भी बीच बचाव के लिए मैदान में आना पड़ा।
Bangladesh team misbehaving with the players of #TeamIndia on the field after their win!
Seriously this is not looking good Bangladesh team ! #IndvsBan #INDvBAN #U19CWC #Bangladeshpic.twitter.com/NmSc0ycxq9— (@parashikha) February 9, 2020
इस वाकये के बाद बांग्लादेशी कप्तान अकबर अली ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और मुझे इस बात का अफसोस है। इस मैच के दौरान भी दोनों देशों के खिलाड़ी एक दूसरे से जुबानी जंग करते दिखे थे। यह दृश्य खेल भावना के लिहाज से सही नहीं है। इस मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल के 88 रनों की बदौलत बांग्लादेश को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में रवि विश्नोई की धारदार गेंदबाजी से बांग्लादेश को थोड़ी दिक्कत जरूर हुई लेकिन कप्तान अकबर अली ने अपना विकेट संभाल कर रखा और बारिश प्रभावित इस मुकाबले में तीन विकेट से जीत दर्ज कर ली। यह पहला मौका था जब बांग्लादेश ने विश्वकप का खिताब अपने नाम किया हो।