आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में बांग्लादेश की टीम भले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई हो, लेकिन उसके कई खिलाड़ी टूर्नामेंट में धमाल मचा रहे हैं। शाकिब अल हसन जहां बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं, वहीं गेंदबाजी में मुस्ताफिजुर रहमान जलवा बिखेर रहे हैं। मुस्ताफिजुर ने तो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हारिस सोहेल को आउट करते ही इतिहास रच डाला। वे बतौर तेज गेंदबाज सबसे कम मैचों में 100 वनडे विकेट लेने वाले एशियाई क्रिकेटर बन गए। उनसे पहले यह रिकॉर्ड भारत के मोहम्मद शमी के नाम था।
यहां जानें पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच के लाइव अपडेट्स…
मोहम्मद शमी ने 56 मैच में अपने 100 वनडे विकेट पूरे किए थे। मुस्ताफिजुर ने यह उपलब्धि अपने 54वें वनडे में ही हासिल कर ली। हालांकि, वनडे में सबसे कम मैच में 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम है। राशिद ने 44 वनडे में ही यह कारनामा कर डाला था। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क हैं। स्टार्क ने अपने 52वें वनडे में यह उपलब्धि हासिल की थी। तीसरे नंबर पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक का आता है। सकलैन ने 53 वनडे में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। मुस्ताफिजुर अब ओवरऑल लिस्ट में न्यूजीलैंड के शेन बॉंड के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं। बॉंड को भी अपने 100 वनडे विकेट हासिल करने के लिए 54 मैच खेलने पड़े थे।
बांग्लादेश-पाकिस्तान के मैच में इमाम-उल-हक ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिसे तोड़ने की इच्छा कोई भी क्रिकेटर नहीं करना चाहेगा। वे वर्ल्ड कप में लार्ड्स के मैदान पर हिट विकेट आउट होने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले वेस्टइंडीज के रॉय फ्रेड्रिक्स 1975 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हिट विकेट आउट हुए थे। हालांकि, आउट होने से पहले उन्होंने एक उपलब्धि भी अपने नाम की। वे लार्ड्स में वनडे में शतक लगाने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने। उनसे पहले मौजूदा कप्तान सरफराज अहमद ने 2016 में लार्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में शतक लगाया था।