बांग्लादेश में बीते कुछ महीनें पहले तख्तापलट हुआ जिसके बाद वहां काफी हिंसा हुई। बांग्लादेश के माहौल को देखते हुए ही आईसीसीसी ने महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी उनसे ले ली थी। हालांकि साउथ अफ्रीका के दौरे के साथ इस देश में क्रिकेट की वापसी होने वाली है। साउथ अफ्रीका के साथ-साथ शाकिब अल हसन की भी देश वापसी होने वाली है।
साउथ अफ्रीका की टीम पहुंची बांग्लादेश
साउथ अफ्रीका को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी । पहला टेस्ट 21 अक्टूबर से ढाका और दूसरा टेस्ट मैच 29 अक्टूबर से चट्टोग्राम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका राजधानी पहुंच गई है। वहीं बांग्लादेश ने सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया जिसमें शाकिब अल हसन का नाम है। शाकिब सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश जाने को तैयार नहीं था हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि यह स्थिति साफ हो गई है।
बीसीबी के सामने रखी थी शर्त
भारत के खिलाफ कानपुर में दूसरे और अंतिम टेस्ट से पहले शाकिब ने इच्छा जाहिर की थी कि वह बांग्लादेश में ही अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं और अगर ऐसा नहीं होता है तो कानपुर टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा। शाकिब ने बांग्लादेश में खेलने से पहले शर्त रखी थी कि क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करे। बीसीबी के नये अध्यक्ष फारूख अहमद ने शाकिब के अनुरोध को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि बोर्ड कोई सुरक्षा एजेंसी नहीं है और वह उन्हें किसी तरह की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकता। शाकिब इसके बाद बिना कोई शर्त माफी मांगी थी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाद बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए संयुक्त अरब अमीरात रवाना होगी। शाकिब वनडे टीम का भी हिस्सा हैं और टीम के जाने से उनका देश से बाहर जाना भी सुनिश्चित हो जाएगा। हाल में भारत का दौरा करने वाली टीम से केवल खालिद अहमद को बाहर किया गया है।
पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है : नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, तास्किन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा।