टीम में वापसी करने वाले सलामी बल्लेबाज इमरुल कायेस के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने दूसरे एकदिवसीय मैच में सोमवार को यहां जिंबाब्वे को 58 रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली।

बांग्लादेश ने कायेस (76), के अर्धशतक की बदौलत नौ विकेट पर 241 रन बनाए। इसके जवाब में जिंबाब्वे की टीम मुस्तफिजुर रहमान (33 रन पर तीन विकेट), अल अमीन हुसैन (22 रन पर दो विकेट) और नासिर हुसैन (36 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 43.2 ओवर में 183 रन पर ही ढेर हो गई।

जिंबाब्वे की ओर से कप्तान एल्टन चिगुंबुरा ने सर्वाधिक 47 रन बनाए जबकि सिकंदर रजा ने 33 रन की पारी खेली। इससे पहले कायेस ने 89 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के मारे। शब्बीर रहमान ने 33 जबकि नासिर हुसैन ने 53 गेंद में 41 रन की पारी खेली।

जिंबाब्वे की ओर से तिनाशे पनयंगारा ने 41 रन देकर तीन विकेट चटकाए। तोराई मुजारबानी (32 रन पर दो विकेट) और लेग स्पिनर ग्रीम क्रेमर (41 रन पर दो विकेट) ने भी पनयंगारा का अच्छा साथ निभाते हुए दो दो विकेट चटकाए। बांग्लादेश की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर पाई।

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए विश्व कप में लचर प्रदर्शन के बाद कायेस को टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन आलराउंडर साकिब अल हसन ने अपनी बेटी के जन्म के दौरान पत्नी के साथ रहने के लिए ब्रेक लिया है जिसके बाद उनकी टीम में वापसी हुई।