बांग्लादेश के एक डॉक्टर को क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा के बारे में फेसबुक पोस्ट करना भारी पड़ गया। डॉक्टर रेजुअल करीम ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी जिसमें कहा गया था कि मशरफे मुर्तजा “बांग्लादेशी डॉक्टरों की गेंदबाजी में आनंद लेते हैं”। यह साफ तौर पर मशरफे मुर्तजा के फिटनेस को लेकर किया गया पोस्ट था। बता दें कि मशरफे मुर्तजा अपनी चोट की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं, हालांकि मौजूदा समय में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में उनका फिटनेस शानदार रहा है। डॉक्टर रेजुअल करीम ने आरोप लगाया है कि मुर्तजा ने जानबूझ कर उनका ट्रांसफर ऐसी जगह करवाया है, जहां किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं है। डॉक्टर ने रविवार को एएफपी से बात करते हुए कहा कि जहां उनका ट्रांसफर किया गया है वहां इलाज के लिए किसी तरह की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है। रंगमती मेडिकल कॉलेज में वो फैसिलिटी नहीं है जो चटगांव में थी। इससे पहले वह चटगांव के एक अस्पताल में बतौर कैंसर स्पेशलिस्ट तैनात थे और हर प्रकार की सुविधा वहां मौजूद थे।
पिछले साल बांग्लादेश के 11वें आम चुनावों में मुर्तजा ने नरैल सीट से बड़े वोट अंतर से जीत हासिल की थी। रूलिंग पार्टी के नेता बने मुर्तजा ने करीब दो महीने पहले अचानक अपने निर्वाचन क्षेत्र के अस्पताल का दौरा किया था, जिसके बाद डॉक्टर की अनुपस्थिति और लापरवाही को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेजुअल करीम सहित 6 डॉक्टरों को ट्रांसफर करने का फैसला लिया। इस घटना के बाद टेलीफोन पर एक वरिष्ठ डॉक्टर को फटकारते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। हालांकि, जिस दिन मुर्तजा अस्पताल पहुंचे थे उस दिन हॉलिडे बताई जा रही थी।
वहीं ट्रांसफर ऑर्डर पर हस्ताक्षर करने वाले देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक उप सचिव मोहसिन उद्दीन ने कहा कि यह “केवल एक प्रशासनिक निर्णय” था, और किसी भी सुझाव को अस्वीकार कर दिया यह एक सजा थी। जबकि वहां के एक अखबार बंगाली डेली मनबजमीन ने भी बताया कि डॉक्टर का ट्रांसफर होना बांग्लादेश के कप्तान के प्रति उनकी “अपमानजनक फेसबुक टिप्पणी” का परिणाम था।
