बांग्लादेश के कोच स्टीव रोड्स ने मंगलवार यानी कि 11 जून को श्रीलंका के खिलाफ उनकी टीम का मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद विश्व कप के कार्यक्रम में रिजर्व दिनों को शामिल करने की मांग की है। रोड्स ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम चांद पर आदमी को भेज सकते हैं तो फिर विश्व कप में रिजर्व दिन क्यों नहीं हो सकता, जबकि असल में यह लंबा टूर्नामेंट है।मौजूदा विश्व कप का पिछले पांच दिनों में यह तीसरा मैच है जो बारिश की भेंट चढ़ गया जो किसी भी विश्व कप में रद्द होने वाले सबसे अधिक मैच हैं।
रोड्स ने कहा कि रिजर्व दिन के लिए पर्याप्त समय है क्योंकि अधिकांश टीमों के मैचों के बीच में कम से कम दो या तीन दिन का समय है। बारिश के कारण मैच रद्द होने पर दोनों ही टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ता है। ऐसे में इसका असर विश्वकप के आगे के सफर पर पड़ सकता है जिसको लेकर कोच का गुस्सा फूटा है। इस वर्ल्ड कप में कुल 48 मुकाबले खेले जाने हैं जिसमें हर टीम को 9-9 मैच खेलन हैं और एक मैच के बाद उसे दो या तीन दिन का आराम भी मिलता है।
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले की बात करें तो इस मैच में बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो सका था। दोनों टीमों को एक-एक अंक से ही संतोष करना पड़ा था। इसके पहले वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के मैच में भी बारिश ने अपना कहर दिखाया था और ये मैच भी रद्द करना पड़ा था। मौसम विभाग की खबरों की मानें तो अभी और आगे आने वाले मैचों में भी बारिश का कहर देखने को मिल सकता है।