बंगबंधु 2020 कप (Bangabandhu T20 Cup 2020) के 20वें मैच में फॉर्चुन बरिशाल ने बेक्मिको ढाका को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। उसके 8 मैच में 6 अंक हैं। दूसरी मैच में हारने के बाद ढाका की टीम 8 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। मैच में ढाका के लिए बांग्लादेशी ओपनर मोहम्मद नईम ने शानदार शतक लगाया, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने 64 मैच में 105 रन बनाए।

मैच में टॉस जीतकर ढाका की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सईफ हसन और कप्तान तमीम इकबाल ने 7.2 ओवर में 59 रनों की साझेदारी की। तमीम 17 गेंद पर 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद परवेज हुसैन इमॉन ने 13 रन बनाए। सईफ हसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंद पर 50 रन बनाए। इस दौरान 8 चौके लगाए। तीन विकेट गिर जाने के बाद आफिफ हुसैन और तौहिद हृदय ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने तूफानी अर्धशतक लगाया।

तौहिद ने 22 गेंद पर ही अर्धशतक ठोक दिया। उन्होंने 22 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के लगाए। इस दौरान तौहिद का स्ट्राइक रेट 231.82 का रहा। दूसरी ओर, आफिफ ने 25 गेंद पर नाबाद 50 रन बनाए। उन्होंने एक चौका और पांच छक्के लगाए। इस दौरान आफिफ का स्ट्राइक रेट 200 का रहा। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। फॉर्चुन बरिशाल के लिए रूबेल हुसैन, अल-अमीन हुसैन और मुक्तार अली ने एक-एक विकेट लिए। ढाका ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 193 रन बनाए।

194 रन के बड़ लक्ष्य का पीछा करने उतरी ढाका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 रन ही बना सकी। उसके लिए नईम ने 105 और यासिर अली ने 41 रनों की पारी खेली। नईंम ने 64 गेंद की पारी में 8 चौके और 7 छक्के लगाए। इन दोनों के अलावा टीम का कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। शब्बीर रहमान 19, अकबर अली 9, मुक्तार अली 6 और कप्तान मुशफिकुर रहीम 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अल-अमीन खाता भी नहीं खोल सके। ढाका को जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रन बनाने थे, लेकिन वह 14 रन ही बना सका।