World Cup 2023, BAN vs SL Playing XI Prediction: बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें सोमवार को आमने-सामने होंगी। बांग्लादेश ने अभी तक अपनी एकमात्र जीत अफगानिस्तान के खिलाफ दर्ज की है। इन दोनों देशों के बीच अभी तक जो 53 वनडे खेले गए हैं उनमें से श्रीलंका ने 42 में जीत दर्ज की है जबकि 9 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने हालांकि विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में श्रीलंका को हराया था और उसकी टीम उससे प्रेरणा लेने की कोशिश करेगी।

श्रीलंका की टीम भारत के हाथों 302 रन से करारी हार झेलने के बाद इस मैच में उतरेगी। भारत ने उसे केवल 55 रन पर ढेर कर दिया था। श्रीलंका की टीम खिलाड़ियों की चोटिल होने की समस्या से जूझ रही है लेकिन इस दौरान उसकी कई कमजोरियां खुलकर सामने आई है जिनका बांग्लादेश पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगा।

श्रीलंका के लिए सदीरा रहे हैं हीरो

सदीरा समरविक्रमा श्रीलंका के लिए टूर्नामेंट की खोज रहे हैं। उनके अलावा पाथुम निसांका और कप्तान कुसल मेंडिस ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में श्रीलंका के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन भी उतार चढ़ाव वाला रहा है जबकि स्पिन विभाग से टीम को निराशा हाथ लगी है। बांग्लादेश को टूर्नामेंट में अभी तक उसके खिलाड़ियों ने निराश ही किया है। उसके प्रमुख खिलाड़ी नहीं चल पा रहे हैं जिसके कारण टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है।

श्रीलंका और बांग्लादेश कर सकते हैं बदलाव

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ मुकाबले में धनंजया डि सिल्वा की जगह दुशन हेमंता को टीम में जगह दी थी लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए। इस बार डि सिल्वा को वापस ला सकते हैं या फिर दुनिथ वेल्लाजे को मौका मिल सकता है। दिमुथ करुणारत्ने की जगह कुशल परेरा को मौका मिल सकता है।

बांग्लादेश तस्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन पर भरोसा जताएगा जिन्होंने 2-2 बार कुशल मेंडिस को हराया है। वहीं शोरुफिल इस्लाम को भी मौका दिया जा सकता है।

बांग्लादेश संभावित प्लेइंग इलेवन: लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, महेदी हसन/नासुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा/दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, डुनिथ वेलालेज/धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका